Ashish Nehra Birthday: आशीष नेहरा, क्रिकेट की दुनिया में इनका नाम बड़े अदब से लिया जाता है. वजहें कई हैं लेकिन ख़ास है 2003 का वर्ल्ड कप जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 23 रन देकर 6 विकेट झटके थे. कोई भी भारतीय गेंदबाज़ वो रिकॉर्ड आज तक तोड़ नहीं पाया है. आशीष नेहरा ने लगभग 18 साल तक इंडियन टीम के लिए क्रिकेट खेला. लेकिन उन्हें चोट बहुत लगती थी तो कभी टीम के अंदर, कभी बाहर आना-जाना लगा रहा.
आशीष नेहरा ने भी कभी हार नहीं मानी और कभी सर्ज़री करवा कर तो कभी नेट में पसीना बहाकर टीम में वापसी की. उनके जैसे जुझारू क्रिकेटर बहुत कम ही देखने को मिलते हैं आजकल. जितने वो मेहनती हैं उतने ही ख़ुशमिज़ाज भी. उनका सेंस ऑफ़ ह्यूमर कमाल का है.
1. सर्ज़री
आशीष नेहरा की कई सर्ज़री हो चुकी हैं. उनका कहना है कि उनके पूरे शरीर में सिर्फ़ जीभ ही है जो आज तक इंजर्ड नहीं हुई.
ये भी पढ़ें: युवराज, कैफ़ या जडेजा नहीं, बल्कि ये क्रिकेटर था भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे अच्छा फ़ील्डर
2. डांस
डांस करने के लिए आशीष नेहरा को वोडका की ज़रूरत होती है.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट फ़ैंस की एक पूरी जेनरेशन को अपना दीवाना बनाने वाला वो ‘लपकू’ क्रिकेटर, मोहम्मद कैफ़
3. उन्हें कौन एंटरटेन करता है?
हरभजन सिंह, युवराज सिंह और हार्दिक पांड्या.
4. सोशल मीडिया को लेकर उनके क्या ख़्याल हैं?
आशीष नेहरा ने 2017 में WhatsApp चलाना सीखा. एक कंपनी ने उन्हें ट्विटर पर ट्वीट करने के लिए पैसे ऑफ़र किए पर उन्होंने मना कर दिया.क्योंकि वो अपने मन की सुनते हैं किसी और की नहीं.
5. वीरेंद्र सहवाग के साथ प्रैक्टिस को लेकर क्या कहा?
आशीष नेहरा स्कूटर से वीरेंद्र सहवाग के साथ क्रिकेट की प्रैक्टिस करने जाते थे. जाते समय सहवाग स्कूटर चलाते और वो बैग पकड़ के सोते और आते वक़्त नेहरा स्कूटर चलाते और सहवाग बैग पकड़ के सोते थे.
6. शादी को लेकर उन्होंने क्या कहा?
आशीष नेहरा ने झटपट शादी का प्लान बनाकर 1 सप्ताह में शादी की थी. शादी की डेट उन्होंने 1 अप्रैल तय की थी, लेकिन उस दिन लोग ‘अप्रैल फ़ूल डे’ मनाते हैं तो घरवालों के कहने पर 2 अप्रैल की डेट फ़ाइनल हुई थी.
7. शेन बॉन्ड वाला वाकया.
Hamilton में उन्होंने Shane Bond की तेज़ गेंद पर एक छक्का मारा था. उससे पहले वो मन में सोच रहे थे कि कहीं उनकी बॉल से उन्हें कोई इंजरी न हो जाए.
8. ससुराल के बारे में क्या कहते हैं आशीष नेहरा?
नेहरा की सासू मां बहुत अच्छी कूक हैं. उनके ससुराल में ब्रेकफ़ास्ट में ये तय होता है कि लंच में क्या खाना और शाम के नाश्ते में डिनर की. वो सब वेजिटेरियन थे तो नेहरा के लिए अलग से एक किचन में नॉनवेज बनता है.
9. 2011 वर्ल्ड कप का जश्न.
वर्ल्ड कप जीतने के बाद होटल रूम में उनका बेटा और ट्रॉफ़ी उनके साथ थी. बाप-बेटे ने इस जीत का जश्न मनाने के लिए पूरे 40 ब्रेकफ़ास्ट ऑर्डर किए थे. इनमें से वो बस 15-20 ही खा पाए थे.
सच में आशीष नेहरा बहुत ही मज़ेदार क्रिकेटर हैं.