भारत की स्टार धावक, हिमा दास ने पोलैंड में हो रहे Kutno Athletics Meet में दूसरा स्वर्ण पदक हासिल कर लिया है.


200 मीटर की दौड़ को 23.97 सेकेंड में पूरा करके हिमा ने पदक जीता.  

हिमा पिछले कुछ महिनों से पीठ दर्द की समस्या से जूझ रही थीं. इसके बावजूद उन्होंने देश के लिए पदक जीता.


इससे पहले हिमा ने Poznan Athletics Grand Prix में स्वर्ण हासिला किया था.   

हिमा की जीत के बाद सोशल मीडिया पर उनके लिए बधाईयों की झड़ी लग गई-