भारत की स्टार धाविका हिमा दास ने दो हफ़्ते के अंदर तीसरा स्वर्ण पदक जीत कर सभी देशवासियों को गौरवान्वित किया है. 19 वर्षीय हिमा ने ये मेडल महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में हासिल किया है. क्लाद्नो मेमोरियल एथलेटिक्स मीट चेक रिपब्लिक में चल रहा है, जिसमें हिमा ने 23.43 सेकंड्स में स्वर्ण पदक अपने नाम किया.  

livemint

वहीं नेशनल रिकॉर्ड होल्डर मोहम्मद अनस ने भी 400 मीटर में गोल्ड जीता, उन्होंने अपनी रेस 45.21 सेकेंड में ख़त्म की.  

dnaindia

इससे पहले हिमा ने उनकी पहली प्रतिस्पर्धा 200 मीटर रेस में 23.65 सेकेंड में गोल्ड जीता था. ये दौड़ पोलैंड में हुई पोज़नान एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स के तहत आयोजित की गई थी. 

SW

इसके बाद धाविका ने 8 जुलाई को पोलैंड में हुए कुंटो एथलेटिक्स टूर्नामेंट में 200 मीटर की रेस में 23.97 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक जीत कर देशवासियों को गर्व करने का मौका दिया था.  

हम सबको तुम पर गर्व है हिमा दास.