बुधवार को चेस्टर में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच एक अहम मुकाबला खेला गया. इस मैच में सलामी बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड 119 रनों की शिकस्त दी. इस बड़ी जीत के साथ इंग्लैंड ने 27 साल बाद सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई. 

bhaskar

कल के मुक़ाबले को लेकर फ़ैन्स बेहद उत्साहित थे, लेकिन इंग्लिश गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को एक तरफ़ा बना दिया. इंग्लैंड के 305 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45 ओवर में 186 रनों पर सिमट गई. जॉनी बेयरस्टो को उनकी शतकीय पारी के लिए ‘मैन ऑफ़ द मैच’ दिया गया. 

bhaskar

इंग्लैंड की इस धमाकेदार जीत के साथ ही वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल की चार टीमें लगभग तय हो चुकी हैं. भारत ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम है. जबकि हार के बावजूद न्यूजीलैंड की जगह भी सेमीफ़ाइनल में पक्की मानी जा रही है.  

bhaskar

कुछ ऐसी स्थिति है पाकिस्तान की  

indiatoday

1- पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 350 रन बनाने के बाद बांग्लादेश को 311 रन से हराए.

 
2- पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 400 रन बनाकर बांग्लादेश को 316 रन से हराए.
 
3- पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 450 रन बनाकर बांग्लादेश को 321 रन से हराए.
 
4- अगर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी चुन ली तो पाकिस्तान बिना गेंद फेंके ही वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा.

ये तो थीं सेमीफ़ाइनल की बातें, लेकिन कल के इस डिसाईडर मैच में कितने रिकॉर्ड्स बने और टूटे वो भी जान लेते हैं-  

1- इंग्लैंड ने 27 साल बाद वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई 

wahcricket

2- वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 36 साल बाद हराया 

bhaskar

3- ज़ोफ्रा आर्चर एक वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक 17 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बने  

newshub

4- जॉनी बेयरस्टो इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए लगातार दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने  

livehindustan

5- एक वर्ल्ड कप में 6 बार 300 से अधिक का स्कोर बनाने वाली इंग्लैंड दुनिया की पहली टीम  

bhaskar

6- रॉय-बेयरस्टो की जोड़ी ने वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी शतकीय साझेदारी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की  

hindustantimes

7- न्यूजीलैंड भी लगातार चौथी बार सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने के करीब    

bhaskar

भारत अपना आख़िरी मुक़ाबला 6 जुलाई को श्रीलंका से खेलेगा.