कुछ दिनों पहले Quora पर एक सवाल पूछा गया था कि अगर कोई बॉलीवुड का बहुत बड़ा फ़ैन 10 सालों से कोमा में रहने के बाद आज ठीक हुआ हो और आपसे इस बीच बॉलीवुड में हुए बदलवाओं के बारें मे पूछे, तो आप क्या बताएंगे. हमें उसका ये सवाल बहुत इंटेस्ट्रिंग लगा, लेकिन हमने उसके सवाल में से बॉलीवुड को निकाल कर उस जगह पर क्रिकेट को रख दिया है.
यानी कि जिस इंसान को पिछले 10 साल के क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं पता, हम उसे क्रिकेट से जुड़ी ये 15 बातें बताएंगे जो पिछले दस साल में हुई हैं.
1. सहारा अब भारतीय क्रिकेट टीम को स्पॉनसर नहीं करती.
2. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने टी20 के बाद 50 ओवर वाला वर्ल्ड कप भी जीत लिया.
3. सचिन ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक जड़ दिया.
4. क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत समाप्त हो गई. साउथ अफ़्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत बराबर की टीम मानी जाती है.
5. धोनी ने सभी फॉर्मेंट से कप्तानी छोड़ दी है, टेस्ट क्रिकेट से सन्यास भी ले लिया है और बाल भी कटवा लिए हैं.
ADVERTISEMENT
6. सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट का पहला दोहरा शतक जड़ा, उसके बाद दोहरा शतकों की लड़ी लग गई. भारत के रोहित शर्मा ने तीन बार दोहरा शतक ठोक दिया.
7. नियमों में बदलाव की वजह से अब खिलाड़ी अंपायर के फ़ैसलों को थर्ड अंपायर से चेक करवा सकता है.
8. लाल और संफ़ेद गेंद के अलावा गुलाबी गेंद से भी क्रिकेट खेलने की शुरुआत हो गई है.
9. डे-नाइट वनडे मैचों की तर्ज़ पर डे नाइट टेस्ट मैच भी खेला जाने लगा है.
ADVERTISEMENT
10. सचिन ने सभी प्रकार के क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.
11. जिस इंग्लैंड को क्रिकेट का जन्मदाता माना जाता है, आखिरकार उसने ICC की एक ट्रॉफ़ी जीतने में सफ़लता हासिल की.
12. इन दस सालों के बीच भारत ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में नंबर वन टीम का रैंक हासिल कर लिया है.
13. विराट कोहली सचिन की जगह भारत की नए रन मशीन बन गए हैं. इनके बल्ले से शतक से कम कुछ भी नहीं निकलता, अब वो भारत के कप्तान भी हैं.
ADVERTISEMENT
14. टीम इंडिया में सलेक्शन के लिए खिलाड़ी को Yo Yo फ़िटनेस टेस्ट भी पास करना पड़ता है.
15. क्रिकेटर से कमंटेटर बने रवि शास्त्री अब टीम इंडिया के कोच बन गए हैं.
इसके अलावा भी क्रिकेट में कई चीज़ें बदली हैं, लेकिन अब सब बातें मैं तो नहीं कह सकता न, कुछ आप भी कहिए.