सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. इस बात पर कोई भी दो राय नहीं रखता. रिकॉर्ड्स उनके भगवान होने की खुद ही गवाही देते हैं. आज के कई स्टार्स, जैसे कोहली भी ये बताते हैं कि सचिन ने कैसे उनकी बल्लेबाज़ी तकनीक को बेहतर करने में मदद की. शायद ही सचिन के बल्लेबाज़ी में कोई कमी बता सके.

लेकिन कोई था, जिसने सचिन की बल्लेबाज़ी में कमी बताई थी. एक वक़्त सचिन अपने सबसे बुरे फ़ॉर्म से गुज़र रहे थे. रन बनाना तो दूर, पिच पर वक़्त तक नहीं गुज़ार पा रहे थे. कई एक्सपर्ट्स ने उन्हें खेल से सन्यास लेने तक की सलाह दे डाली. सचिन ने अपनी बल्लेबाज़ी में सब कुछ कर के देख लिया.

लेकिन कहीं तो कमी छूट रही थी. कुछ तो था, जो सही नहीं था. इस बात का जवाब उन्हें मिला चेन्नई के एक होटल में.

सचिन खुद बताते हैं कि वो काफ़ी परेशान थे और चेन्नई के एक होटल में बैठे थे. तभी उनके पास एक वेटर आया, जिसने बड़ी शालीनता से कहा कि
वेटर: अगर आप बुरा न मानें, तो एक बात कहूं.
सचिन: जी बिलकुल.
वेटर: आपकी बल्लेबाज़ी खराब होने का कारण है आपका Elbow Guard . इससे आपका बल्ला पूरी तरह से आपके कंट्रोल में नहीं है.
सचिन ये सुन कर हैरान रह गए. क्योंकि वेटर जो बोल रहा था, बिलकुल सही था. उन्होंने अपने Elbow Guard को अपनी सहुलियत के हिसाब से दोबारा डिज़ाइन करवाया. सचिन को इससे सच में काफ़ी फ़ायदा हुआ.
जैसे बड़े बुज़ुर्ग कह गए हैं कि सुनना बेहद ज़रूरी है. पता नहीं कब कौन-सी राय आपकी ज़िंदगी बदल दे.