भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की गिनती देश के सबसे सफ़ल कप्तानों में होती है. उनके जैसा कूल कैप्टन हमने भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अभी तक नहीं देखा. शायद यही कारण है कि उनके फ़ैंस देश ही नहीं दुनिया के हर कोने में मौजूद हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था.
एम.एस. धोनी के ऐसे ही फ़ैंस के लिए आज हम उनसे जुड़ा एक क्विज़ लेकर आए हैं. इसे खेलिए और जानिए कि आप इस लेजेंड्री खिलाड़ी के बारे में कितना अपडेटेड हैं.
1. धोनी ने अपने आख़िरी वनडे मैच में कितने रन बनाए थे?
![[object Object],धोनी ने अपने आख़िरी वनडे मैच में कितने रन बनाए थे?](/_next/image/?url=https%3A%2F%2Fs3.ap-south-1.amazonaws.com%2Fpubfiles.scoopwhoop.com%2Fsite-images%2Foriginal%2Fswp-230af20a71cc2fb7e740b3ae35f615d9.jpg&w=3840&q=75)
ADVERTISEMENT
2. धोनी ने अपना पहला रणजी मैच किस टीम के साथ खेला था?
![[object Object], धोनी ने अपना पहला रणजी मैच किस टीम के साथ खेला था?](/_next/image/?url=https%3A%2F%2Fs3.ap-south-1.amazonaws.com%2Fpubfiles.scoopwhoop.com%2Fsite-images%2Foriginal%2Fswp-1af64674beeeba67772a794fb3121de6.jpg&w=3840&q=75)
3. धोनी ने एक बॉलर के रूप में इंटरनेशनल क्रिकेट में कितनी इनिंग खेली हैं?

ADVERTISEMENT
4. धोनी को क्रिकेट और फ़ुटबॉल के अलावा कौन-सा खेल खेलना पसंद है?

5. धोनी कितनी बार ICC ODI टीम ऑफ़ द ईयर में शामिल किए गए हैं?

ADVERTISEMENT
6. किस स्टेडियम में धोनी ने सर्वाधिक एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए हैं?

7. धोनी के फ़ेवरेट डॉगी का नाम क्या है?

ADVERTISEMENT
8. धोनी ने किस प्लेयर के साथ मिलकर Highest 8th Wicket ODI पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया था?

9. धोनी ने IPL के जितने मैच खेले हैं उनके आख़िरी ओवर(20वें) में कितने रन बनाए हैं?

ADVERTISEMENT
10. वनडे में नंबर 7 पर खेलते हुए धोनी ने कितनी सेंचुरी बनाई हैं?

11. धोनी ने बतौर TTE किस रेलवे के लिए काम किया था?

ADVERTISEMENT
12. धोनी ने बतौर कप्तान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कितने 6 मारे हैं?

13. वनडे इंटरनेशनल में धोनी ने कितने कैच पकड़े हैं?

ADVERTISEMENT
14. धोनी ने आख़िरी बॉल पर 6 मार कर कितनी बार भारतीय टीम को जिताया है?

आपके लिए टॉप स्टोरीज़