कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में पिछले 3 महीनों से क्रिकेट बंद है. हालांकि, अब ICC ने क्रिकेट की बहाली को लेकर काम शुरू कर दिया है. इस बीच ICC ने क्रिकेट शुरू करने को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी की है. कोरोना वायरस के बीच क्रिकेट शुरू होने को लेकर कुछ नियम बनाये हैं. इन्हीं नियमों के तहत अब दुनियाभर में एक बार फिर से क्रिकेट खेला जायेगा.

अब हर क्रिकेट सीरीज़ शुरू होने से पहले दौरा करने वाली टीमों को 14 दिनों के लिए आइसोलेशन ट्रेनिंग कैंप में रहना होगा. इसके अलावा खिलाड़ियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए हर टीम के लिए ‘चीफ़ मेडिकल ऑफ़िसर’ की नियुक्ति भी अनिवार्य होगी.
ICC publishes guidelines for the safe resumption of cricket to assist its Members in restarting cricket activity in their countries as govt restrictions owing to #COVID19 start to relax: International Cricket Council (ICC) pic.twitter.com/8lM8p1afLf
— ANI (@ANI) May 22, 2020
इस दौरान ICC का कहना था कि अब सभी टीमें चार चरणों में अभ्यास करेंगी. पहले चरण में खिलाड़ी अकेले अभ्यास करेंगे, दूसरे चरण में 3 या उससे कम खिलाड़ियों को एक साथ अभ्यास करने का मौका मिलेगा. तीसरे चरण के दौरान 10 से कम खिलाड़ी एक साथ अभ्यास कर सकते हैं. जबकि चौथे चरण के तहत पूरी टीम एक साथ अभ्यास कर सकेगी.
As we all look forward to the return of cricket, the ICC has formed guidelines on how to keep safe 🙌
— ICC (@ICC) May 22, 2020
Phase 1️⃣ Solo training 🏃
Phase 2️⃣ Small groups of three or less 🏃 🏃 🏃
Phase 3️⃣ Groups of less than 🔟
Phase 4️⃣ Full squad activities 🏏
Details 👉 https://t.co/usB5l7mDNx pic.twitter.com/kUINBbS4M5
इसके साथ ही आईसीसी की मेडिकल सलाहकार समिति ने सभी खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर इन नियमों को तैयार किया है. जिससे क्रिकेट शुरू होने के बाद भी खिलाड़ियों को इस वायरस के संक्रमण से दूर रखा जा सके.
ये हैं ICC द्वारा दिए गये गाइडलाइन की 11 अहम बातें-
1- ट्रेनिंग से पहले और बाद खिलाड़ियों को अपने सभी इक्विपमेंट को सैनिटाइज़ करना अनिवार्य होगा.
2- ट्रेनिंग के दौरान सभी खिलाड़ियों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा.

3- मैच के दौरान गेंदबाज़ी कर रहे हर गेंदबाज़ को बार-बार अपने हाथों को सैनिटाइज़ करना होगा.
4- मैच के दौरान गेंद को चमकाने के लिए Saliva के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगेगा.

5- सभी खिलाड़ियों को एक दूसरे के इक्विपमेंट के इस्तेमाल से भी बचना होगा.
6- विकेट लेने के बाद खिलाड़ियों को जश्न मनाने के दौरान एक दूसरे के सम्पर्क में आने से बचना होगा.

8- अब खिलाड़ी मैच के दौरान अपनी कैप, सनग्लासेस या तौलिया अंपायर या साथी को नहीं दे सकेंगे.
9- मैच के दौरान दोनों अंपायरों को भी गेंद रखते वक्त ग्लव्स पहनने होंगे.

9- ट्रेनिंग और मैच के दौरान भी खिलाड़ियों का स्वास्थ्य परीक्षण होगा और उनका तापमान जांचा जाएगा.
10- मैच के दौरान सभी खिलाड़ियों को एक दूसरे की पानी की बोतल व कॉमन टॉवेल के इस्तेमाल पर भी रोक लगेगी.

11- अब खिलाड़ियों को स्टेडियम में तैयार होने की बजाए होटल से तैयार होकर आना होगा ताकि कॉमन फ़ैसिलिटी का इस्तेमाल न करना पड़े.
ICC ने सिर्फ़ खिलाड़ियों के ही नहीं, बल्कि अंपायर्स व सपोर्ट स्टाफ़ के स्वास्थ्य को लेकर भी कई अहम फ़ैसले लिए हैं.