भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया सिडनी टेस्ट मैच ड्रॉ हो चुका है. ऋषभ पंत (97) और पुजारा (77) की शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर टीम इंडिया इस मैच को ड्रॉ कराकर करारी हार से बच गया है. दूसरी इनिंग में भारत ने 5 विकेट खोकर 334 रन बनाए. अब 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में खेला जाने वाला आख़िरी टेस्ट जीतने वाली टीम सीरीज़ की विजेता भी होगी.
सिडनी टेस्ट में दर्शकों द्वारा भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी पर की गयी नस्लीय टिप्पणी के बाद आईसीसी ने भारत ने इसकी कड़ी निंदा की है. इसके साथ ही आईसीसी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से इस संबंध में जवाब भी मांगा है.
आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि, भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद नस्लीय टिप्पणियों को लेकर मैच रेफ़री डेविड बून से शिकायत की थी. इस संबंध में हम आस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड को जांच में पूरा समर्थन देने को तैयार हैं. हम खेल में हम किसी तरह से नस्लवाद की बर्दाश्त नहीं करेंगे.
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु स्वाहने ने कहा, हमारे खेल में भेदभाव को लेकर कोई जगह नहीं है. हमारी भेदभाव को लेकर नीति है जिसे सदस्यों को मानना होता है और ये सुनिश्चित करना होता है कि दर्शक भी उसे मानें. मैदान पर मौजूद अधिकारियों और क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने जो कदम उठाए हम उससे खुश हैं.
JaspritBumrah and mohammed #siraj Racially abused by
— Rehaan 🔰 (@sarcastiqlonda) January 10, 2021
Australians fans #racism 😠 pic.twitter.com/Z6550kfSkQ
बता दें कि टेस्ट मैच के चौथे दिन स्टेडियम में आईसीसी अधिकारी और स्टेडियम के अधिकारी चौकन्ने थे. बावजूद इसके चौथे दिन जब मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर से नस्लीय टिप्पणी की शिकायत दर्ज कराई तो खेल रोक दिया गया. इसके बाद सुरक्षा अधिकारियों ने 6 लोगों को मैदान से बाहर भेज दिया था. इस मामले में कुछ लोगों को पहचान के हिरासत में भी रखा गया है.