ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में खेले जा रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक भारत का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. भारत की झोली में अब तक कुल 20 पदक आ चुके हैं. भारतीय खिलाड़ियों ने ये सभी पदक वेटलिफ़्टिंग, निशानेबाज़ी, टेबल टेनिस और बैडमिंटन में जीते हैं. भारत पदक तालिका में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद तीसरे पायदान पर पहुंच गया है. भारतीय खिलाड़यों ने अब तक 11 स्वर्ण, 4 रजत और 5 कांस्य जीते हैं. जबकि कुल पदकों के मामले में भारत अब भी 6वें पायदान पर है. भारत के पदकों का ये सिलसिला यूं ही जारी रहने वाला है क्योंकि अभी बॉक्सिंग, रेसलिंग, बैडमिंटन, टेनिस और हॉकी के कई महत्वपूर्ण मुक़ाबले होने बाकी हैं.

हम तो बस यही उम्मीद करते हैं कि भारतीय खिलाड़ियों का पदक जीतने का सिलसिला यूं ही जारी रहे और भारत पदक तालिका में टॉप पर आये.