भारतीय क्रिकेट टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. टेस्ट के ख़त्म होने के बाद दोनों देशों के बीच वन-डे सीरीज़ खेली जा रही है. जब दोनों टीम अपने रंगीन जर्सी में उतरीं तो ख़याल आया कि क्यों न देखा जाए कि दोनों टीम शुरुआत में कैसी जर्सी पहनती थीं और धीरे-धीरे उनमें क्या बदलाव आये हैं.

1992

पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप का विजेता बना था. ऑस्ट्रेलिया का स्थान पांचवा था तो भारत इस अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में सातवें स्थान पर था.

1996

ये वर्ल्ड कप भारतीय उप महाद्वीप में आयोजित हुआ था. भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका इसके मेज़बान थे. भारत का सफ़र सेमी-फ़ाइनल तक रहा, ऑस्ट्रेलिया को फ़ाइनल में श्रीलंका से हार मिली.

1999

भारत इस वर्ल्ड कप में सुपर सिक्स से बाहर हो गया था. ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान को हरा कर तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बना.

2003

ये वर्ल्ड कप ऐतिहासिक था. फ़ाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने थे. भारत ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत को ख़त्म नहीं कर पाया.

2007

इस वर्ल्ड कप में भारत से काफ़ी उम्मीदें थी लेकिन इसके उल्टे टीम पहले राउंड में ही बाहर हो गई. ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत चलती रही.

2011

भारत दूसरी बार विश्व विजेता बना. प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रस्ता दिखाया.

2015

भारत सेमी-फ़ाइनल में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हुआ. ऑस्ट्रेलिया वापस से विश्वविजेता की ट्रॉफ़ी अपने देश ले गई.