इंडोनेशिया में हो रहे Asian Games में भारत को पहला पदक मिल चुका है. अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने 10 मीटर Air Rifle में कांस्य पदक जीता है.
अपूर्वी और रवि की जोड़ी ने 42 शॉट्स के बाद, 429.9 शूट किया.
वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, संदीप तोमर ने कुश्ती के 57 किलोग्राम वर्ग में क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली है.
मुबारक़ हो!