एजबेस्टन में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए अहम मुक़ाबले में भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों की शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही भारत ने 7वीं बार वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई है. टीम इंडिया ने 2007 के वर्ल्ड कप का बदला लेते हुए बांग्लादेश के सेमीफ़ाइनल की उम्मीदों को भी ख़त्म कर दिया.  

bhaskarhindi

रोहित शर्मा के रिकॉर्ड चौथे शतक के दम पर टीम इंडिया ने 315 रन बनाये. जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 286 रन पर सिमट गई. आख़िरी क्षणों में सैफ़ुद्दीन ने मैच को रोमांचक बनाया, लेकिन बुमराह ने हर बार की तरह संकटमोचक बनकर बांग्लादेश के पुछल्ले बल्लेबाज़ों को टिकने ही नहीं दिया.  

आईये जानते है कल के इस मैच रोमांचक मैच क्या कुछ हुआ और कितने रिकॉर्ड्स बने-  

1- भारतीय टीम ने 7वीं बार वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई. 

firstindianews

2- रोहित शर्मा एक वर्ल्ड कप में 4 शतक लगाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज़ बने  

3- शाकिब अल हसन एक विश्व कप में 500 से अधिक रन और 10 से ज़्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने  

amarujala

4- रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक 230 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं  

amarujala

5- रोहित-राहुल की 180 रन की ओपनिंग साझेदारी, इस वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी साझेदारी  

bhaskarhindi

6- रोहित शर्मा एक वर्ल्ड कप में 500 रन बनाने वाले सचिन के बाद दूसरे भारतीय बन गए हैं  

amarujala

7- रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में 3 बार ‘मैन ऑफ़ द मैच जीतने वाले युवराज (4) के बाद दूसरे भारतीय 

amarujala

8- शाकिब अल हसन एक वर्ल्ड कप में 6 बार 50 से अधिक स्कोर बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने  

amarujala

9- वर्ल्ड कप इतिहास में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में रोहित (5) सचिन (6) के बाद दूसरे खिलाड़ी  

webdunia

10- सचिन (49), विराट (41), पोंटिंग (30), जयसूर्या (28), आमला (27) के बाद रोहित शर्मा के नाम 26 शतक  

amarujala

11- रोहित-राहुल की जोड़ी ने एक विश्व कप में सर्वाधिक (2) शतकीय साझेदारी के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी की 

indiatoday

12- मुस्तफ़िजुर रहमान विश्व कप में पांच विकेट (5/59) हॉल लेने वाले दूससे बांग्लादेशी खिलाड़ी बने  

amarujala

13- पिछले 3 साल में 60 परियों में सबसे अधिक 16 शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम 

sportskeeda

14- मोहम्मद सैफ़ुद्दीन वर्ल्ड कप में आठवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करके 51 रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बने  

sportstar

15- मैच की सबसे ख़ूबसूरत तस्वीर, सोशल मीडिया पर ये दादी हुई ख़ूब वायरल 

indiatvnews

भारत अपना आख़िरी लीग मैच 6 जुलाई को श्रीलंका से खेलेगा.