भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची के JSCA International Stadium Complex में तीसरा एकदिवसीय मैच खेला जा रहा है. भारत दो जीत के साथ 5 मैचों की इस सीरिज़ में आगे चल रहा है, तीसरा मुक़ाबला दोनों टीमों के लिए अहम है, लेकिन ये मैच एक अन्य कारण से भी ख़ास है. 

आज भारतीय टीम अपनी रेगुलर नीली कैप में नहीं खेल रही है, भारतीय खिलाड़ियों के सिर पर आर्मी कैप है. 

भारतीय क्रिकेट टीम ने देश की सुरक्षा में लगे सैन्य दलों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए ऐसा किया है. साथ ही साथ सभी भारतीय खिलाड़ी आज के मैच की अपनी फ़ीस को नेशनल डिफ़ेंस फ़ंड में डोनेट करेंगे. 

मैच से पहले कप्तान विराट कोहली ने पुलवामा अटैक में शहीद जवानों को याद किया और देशवासियों से भी अपनी इच्छानुसार नेशनल फ़ंड में डोनेट करने की अपील की. 

पूरी टीम को महेंद्र सिंह धोनी ने आर्मी कैप सौंपी. आपको बता दें कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय सेना में लेफ़्टिेंट कर्नल की मानद रैंक मिली हुई है.