16 जून को इंग्लैंड के मैंचेस्टर के Old Trafford में भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भिड़ेंगी, मौका होगा वर्ल्ड कप का.  

NDTV

उम्मीद के अनुसार, 48 घंटे के भीतर मैच की सभी टिकट बिक गई, जिसमें से ज़्यादा टिकेट भारतीयों ने ली हैं.  

Cricket Lancashire के अधिकारी Dan Whitehead ने बताया कि पिछले साल जब भारत यहां इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टी-20 मैच खेल रहा था, तब भी अधिकांश दर्शक भारतीय थे, स्टेडियम भारतीय रंग में रंगा हुआ था.  

Dan Whitehead ने आगे कहा कि भारी डिमांड के देखते हुए हमने इस मौके के लिए और पैकेज तैयार किए हैं. हमारे पास अभी भी 200 टिकट उन लोगों के लिए हैं, जो इस बड़े मैच को देखना चाहते हैं.  

IANS के रिपोर्ट के अनुसार, मैच से एक रात पहले उस स्टेडियम में भारत आर्मी ने सिंगर गुरु रंधावा की Performance अरेंज की है.