भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से बाहर हुए 3 दिन बीत चुके हैं. लेकिन ये दुःख जाने का नाम ही नहीं ले रहा. दिमाग में अब भी हर वक़्त सेमीफ़ाइनल का वही मैच घूम रहा है.
यकीन ही नहीं हो रहा है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. कहां तो हम वर्ल्ड कप के सपने संजोए बैठे थे, लेकिन धोनी के उस रन आउट ने हमारी उम्मीदों पर पानी ही फेर दिया. शानदार खेल के बावजूद टीम इंडिया लगातार दूसरी बार फ़ाइनल से एक कदम पहले ही फिसल गई.
मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर अब भी धोनी के रन आउट और उनके रिटायरमेंट की ही ख़बरें ही चल रही हैं. महेंद्र सिंह धोनी जादू ही कुछ ऐसा है कि लोग उनके लिए बेहद भावुक हो जाते हैं.
#INDvsNZ
— Sky (@SkyReyon1) July 10, 2019
Don’t cry Legend, Wherever you will be we will always support you.
Love you Dhoni ❤️❤️3000 times pic.twitter.com/ZNLPTsc9NW
धोनी के लिए लोगों का भावुक होना बनता भी है. क्योंकि इस शख़्स ने हम भारतीयों को वो ख़ुशियां दी हैं जो इससे पहले कोई और नहीं दे पाया. सच कहूं तो फ़ैन्स के दिलों में जो इज्ज़त धोनी के लिए है वो किसी और के लिए नहीं.
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने जब इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ख़राब रन रेट के लिए धोनी को निशाना बनाया था तो फ़ैन्स उल्टा सचिन पर ही बरस पड़े थे. धोनी की बुराई पर जब फ़ैन्स सचिन को भी न बख्शें तो समझ आता है कि इस शख़्स का क्रिकेट में क्या ओहदा है.
धोनी के रिटायरमेंट की अटकलों को लेकर फ़ैन्स फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और हेलो जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर ‘No Retirement’ कैंपेन चला रहे हैं. क्रिकेट इतिहास में शायद ही किसी खिलाड़ी के लिए इस तरह के कैंपेन चलाये गए हैं.
Dear MS Dhoni, we might not see you play or might see very little of you again. But I just want you to know that you are the reason for the 2007,2011 and 2013 wins! You’ll always be a champion in the hearts of Indians 💙! We love you and will always love you no matter what😭💔! pic.twitter.com/G1JnuU8l8g
— Anirudh Lotlikar (@LotlikarAnirudh) July 10, 2019
For you cricket is not just a GAME and for us you are not just a PLAYER
— mahendra raghuwanshi (@Mahi_R7) July 10, 2019
you will be always in our hearts LEGEND😍 #Dhoni pic.twitter.com/0O34AY8XEe
पिछले तीन दिनों में फ़ैन्स धोनी के लिए न जाने क्या क्या कर चुके हैं. फ़ैन्स सेमीफ़ाइनल की एक तरवीर को शेयर करते हुए कह रहे हैं कि जिस गेंद पर धोनी रन आउट हुए उस दौरान 6 फ़ील्डर 30 यार्ड सर्कल के बाहर थे.
6 fielders outsider the ring in powerplay 3. What’s the rule @ICC @BCCI @msdhoni @imVkohli #INDvsNz #kohli #dhoni #msd pic.twitter.com/gszHLnRY8H
— nagaraj (@nagaraj883) July 10, 2019
माही आपने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है. हिन्दुतान के करोड़ों युवाओं को क्रिकेट डेडिकेशन के साथ खेलना सिखाया है. इस खेल की रेस्पेक्ट करना सिखाया है. माही आपने शांत रहकर भी मैच जिताना सिखाया है.
“Oh direct hit! Is this the World Cup? It’s Martin Guptill! Is this the final!?”
— ICC (@ICC) July 10, 2019
Just one word to describe Ian Smith’s commentary in those nervy final moments of #INDvNZ – Passionate. #CWC19 | #BackTheBlackCaps pic.twitter.com/qJ1lzty0zP
अंत में बस इतना ही कहूंगा, आप बस देश के लिए यूं ही खेलते रहें. रिटायरमेंट के बाद भी इस खेल से यूं ही प्यार करते रहें.