भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है. इस दौरान दोनों देशों के बीच 27 नवंबर से 19 जनवरी तक 3 वनडे, 3 टी-20 और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. 14 दिन के क्वारंटीन के बाद टीम इंडिया 27 नवंबर से वनडे सीरीज़ के साथ अपने इस अभियान की शुरुआत शुरुआत करेगी.

indiafantasy

पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम की ‘नई जर्सी’ को लेकर सुर्ख़ियों में है. क़यास लगाए जा रहे थे कि टीम इंडिया 1992 के ‘वर्ल्ड कप’ की जर्सी पहनकर ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में उतरेगी. अब बीसीसीआई ने इस पर अपनी आधिकारिक मोहर भी लगा दी है.

twitter

इस बीच टीम इंडिया के गब्बर यानि कि शिखर धवन ने भी 1992 के ‘वर्ल्ड कप’ की इस आइकॉनिक जर्सी की घोषणा कर दी है. शिखर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘New Jersey, Renewed Motivation. Ready to go’.  

क्यों है ये जर्सी इतनी ख़ास? 

‘1992 वर्ल्ड कप’ की जर्सी होने के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए ये जर्सी इसलिए भी बेहद ख़ास हो क्योंकि वनडे क्रिकेट इतिहास में ये टीम इंडिया की पहली ‘रंगीन जर्सी’ भी थी. इस जर्सी से भारतीय क्रिकेट की कई सुनहरी यादें जुड़ी हुई हैं. 

indianexpress

ये टीम इंडिया के लिए ऐतिहासिक पल होगा.