2 अप्रैल, 2011 के दिन भारत 28 साल बाद दूसरी बार वर्ल्ड कप जीता था. उस रात जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल था. न सिर्फ़ मैदान के अंदर, बल्कि मैदान के बाहर का माहौल भी देखने लायक था. लोग सड़कों पर जीत के नारे लग रहे थे.

reuters.com

श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए माहेला जयवर्धने की शतकीय पारी (103) की बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट खोकर भारत को 275 रन का टारगेट दिया था. इसके जवाब में भारत ने गौतम गंभीर 97 रन और धोनी की नाबाद 91 की शानदार पारियों के दम पर 10 गेंद शेष रहते ही मैच छह विकेट से जीत लिया था.

ये हैं ‘2011 वर्ल्ड कप’ की वो सुनहरी यादें, जिन्हें देखकर आज भी आंखें ख़ुशी से चमक उठती हैं- 

1. ये है वो ‘टीम इंडिया’, जिसने देश को 28 साल बाद दूसरा ‘वर्ल्ड कप’ दिया. 

zimbio.com

2. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के इस शानदार विजयी छक्के को भला कौन भूल सकता है?

ndtv.com

3. जीत के बाद साथी खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को कंधे पर उठाकर मैदान का चक्कर लगाते हुए.

zimbio.com

4. जब देश के लिए 28 साल बाद वर्ल्ड कप जीता, तो युवराज और हरभजन भावुक हो गए.

zimbio.com

5. धोनी और गंभीर ही थे वर्ल्ड कप फ़ाइनल के असली हीरो.

mensxp.com

6. युवराज सिंह थे ‘2011 वर्ल्ड कप’ के नायक, बने थे ‘Man of the Series’.

sportskeeda

7. धोनी की सेना ने ‘2011 वर्ल्ड कप’ जीत कर सचिन को दी यादगार बिदाई.

zimbio.com

8. वर्ल्ड कप जीत के बाद कप्तान धोनी और युवराज मस्ती करते हुए.

rapidleaks

9. वर्ल्ड कप जीत के बाद सचिन अपनी बेटी सारा और बेटे अर्जुन के साथ.

zimbio.com

10. सचिन, गंभीर, पठान और चावला वर्ल्ड कप के साथ.

sportzwiki

11. ‘2011 वर्ल्ड कप’ जीत में कोच गैरी कर्स्टन का बहुत बड़ा योगदान रहा.

zimbio.com

12. सिर्फ़ युवराज और हरभजन ही नहीं, सचिन भी जीत के बाद भावुक हो गए थे.  

zimbio.com

13. इतनी बड़ी जीत के बाद ऐसे रिएक्शन तो बनते हैं.

zimbio.com

14. जब धोनी मैच फ़िनिश करके आये, तो सचिन ख़ुशी के मारे उनसे लिपट गए.

zimbio.com

15. सचिन और सहवाग की जोड़ी मैदान पर उतरती हुई.

zimbio.com

16. 21 साल के करियर में इतनी ख़ुशी मुझे कभी नहीं मिली थी.

zimbio.co

17. सचिन अपने सबसे बड़े फ़ैन सुधीर के साथ वर्ल्ड कप थामे हुए.

zimbio.com

18. देशभर में लोग बड़ी-बड़ी स्क्रीन्स पर वर्ल्ड कप फ़ाइनल का लुत्फ़ उठाते हुए.

archive

19. फ़ाइनल मैच के दिन स्टेडियम के अंदर का माहौल कुछ ऐसा था.

zimbio.com

20. वर्ल्ड कप जीतने के बाद देश भर में माहौल कुछ ऐसा था.

crickethighlights

भारत को दूसरी बार वर्ल्ड कप दिलाकर ख़ुशियां देने वाली इस ‘टीम इंडिया’ का शुक्रिया.