भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रहे यूसुफ़ पठान ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है. यूसुफ़ अपनी तूफ़ानी बल्लेबाज़ी और स्पिन गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते थे.
यूसुफ़ पठान ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए लिखा, ‘मैं अपने परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों, टीमों, कोचों और पूरे देश की तरफ़ से मिले समर्थन और प्यार के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं.’
दरअसल, पिछले लंबे समय से यूसुफ़ भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. पिछले साल की तरह इस साल भी उन्हें किसी भी IPL टीम ने नीलामी में नहीं ख़रीदा. पिछले कुछ सालों से वो घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेल रहे थे. ऐसे में यूसुफ़ ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को विराम देने का फ़ैसला किया.
यूसुफ़ पठान ने साल 2007 ‘टी-20 वर्ल्डकप’ के फ़ाइनल में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज़ किया था. यूसुफ़ वो क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में भारत को ‘वर्ल्ड चैंपियन’ बनाया था. क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी खिलाड़ी ने ‘वर्ल्डकप’ फ़ाइनल में डेब्यू किया और टीम ‘वर्ल्ड चैंपियन’ बनी.
कैसा रहा यूसुफ़ पठान का करियर?
यूसुफ़ पठान ने भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले. इस दौरान यूसुफ़ ने वनडे में 2 शतक और 3 अर्धशतकों की मदद से 810 रन बनाए, जबकि टी-20 में केवल 236 रन ही बना सके. इसके अलावा यूसुफ़ ने 174 आईपीएल मैच भी खेले.
IPL के हीरो रहे हैं यूसुफ़
यूसुफ़ पठान का आईपीएल करियर बेहद शानदार रहा. 174 आईपीएल मैचों में उन्होंने 3204 रन बनाए. यूसुफ़ ने साल 2010 में ‘मुंबई इंडियंस’ के ख़िलाफ़ आईपीएल में 37 गेंद पर शतक जमाया था. आईपीएल इतिहास में यूसुफ़ सबसे तेज़ शतक जमाने वाले क्रिस गेल (30 गेंद) के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं.
यूसुफ़ पठान के नाम हैं ये 4 बड़े रिकॉर्ड
1- यूसुफ़ पठान ‘आईपीएल’ में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर हैं.
#ThankYouYusufPathan
— ComeOn Sports 🇮🇳 (@ComeOn_Sports) February 26, 2021
* Fastest century in IPL for an Indian player.
* Won 3 IPL trophies with RR(in 2008), KKR(in 2012 & 2014). Won WT20 2007 [Made his debut in the finals] and was part of the WC2011 winning team
* Fastest century for an Indian Player in ListA cricket
इतना ही नहीं यूसुफ़ पठान ने अपने छोटे भाई इरफ़ान पठान के साथ मिलकर भारत को कई मैच जिताए हैं.