बीते बुधवार को मोहाली के पीसीए स्टेडियम में भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच खेले गए दूसरे T20 मुक़ाबले में भारत ने कप्तान विराट कोहली की शानदार पारी के दम पर साउथ अफ़्रीका को 7 विकेट से मात दी. इसके साथ ही भारत ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
साउथ अफ़्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 149 रन बनाये. 150 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने विराट (73) नाबाद और धवन (40) की शानदार परियों के दम पर 19वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली.
विराट ने अपनी इस मैच जिताऊ पारी के साथ ही T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किये हैं.
T20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक अर्धशतक
विराट कोहली T20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक 22 अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा (21) को पीछे छोड़ ये उपलब्धि हासिल की है.
सबसे अधिक T20 इंटरनेशनल रन
विराट कोहली T20 इंटरनेशनल में सबसे काम इनिंग्स में सबसे अधिक (2441) रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में विराट ने रोहित शर्मा (2434) रन को भी पीछे छोड़ दिया है. विराट ने 66वीं इनिंग में ये उपलब्धि हासिल की है.
क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मेट में 50 प्लस का औसत
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मेट में 50 से अधिक के औसत से रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. आइसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज़ और टेस्ट क्रिकेट में नंबर दो रैंकिंग वाले विराट का टेस्ट में 53.14 का औसत, वनडे में 60.31का औसत जबकि T20 में 50.85 का औसत है.
Flick to Six – the Virat Kohli way https://t.co/mWVYekUnbh #BCCI
— gujjubhai (@gujjubhai17) September 18, 2019
क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मेट में 50 से अधिक के औसत से रन बनाने पर आइसीसी ने विराट कोहली को दी बधाई.
Tests: 53.14
— ICC (@ICC) September 18, 2019
ODIs: 60.31
T20Is: 50.85
Virat Kohli once again averages over 50 in all three international formats 🤯 pic.twitter.com/3R8GnYwtvE
आइसीसी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफ़रीदी ने विराट की तारीफ़ करते हुए कहा, ‘मुबारक हो विराट कोहली! आप एक महान खिलाड़ी हो. मेरी यही कामना है कि आप लगातार इसी तरह कामयाबी हासिल करते रहें. अपनी बल्लेबाज़ी से दुनिया भर के क्रिकेट फ़ैंस का यूं ही मनोरंजन करते रहें’.
Congratulations @imVkohli You are a great player indeed, wish you continued success, keep entertaining cricket fans all around the world. https://t.co/OoDmlEECcu
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) September 18, 2019
इसके साथ ही विराट ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 11वीं बार ‘मैन ऑफ़ द मैच’ हासिल कर शाहिद अफ़रीदी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अफ़गानिस्तान के मोहम्मद नबी सबसे अधिक 12 ‘मैन ऑफ़ द मैच’ के साथ टॉप पर हैं.