टीम इंडिया ने अपने हालिया श्रीलंका दौरे में ज़बरदस्त जीत दर्ज की थी. पूरी श्रंखला में श्रीलंका की टीम एक भी मैच में जीत का स्वाद नहीं चख सकी. इस सीरीज़ में तीन टेस्ट, पांच एक दिवसीय मैच और एक टी-20 मैच खेला गया था. भारत 9-0 के बेहतरीन आंकड़ों के साथ स्वदेश लौटी थी. लेकिन अपने पीछे कुछ ऐसा छोड़ आई जिसका पछतावा विराट कोहली को लंबे समय तक रहेगा.

हर टीम की तरह भारतीय टीम ने भी मैच जीतने के लिए गेम प्लान तैयार किया था. सब कुछ प्लान के अनुसार चल रहा था, बस एक भूल हो गई. जिस कागज़ पर रणनीति तैयार की गई थी वो श्रीलंका में ही छूट गई.

Hugo Lewis नाम के ट्विटर यूज़र ने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें BCCI, श्रीलंका बोर्ड को टैग किया.

तस्वीर देख कर ये मालूम होता है कि भारत ने मैच जीतने के लिए सभी श्रीलंकाई खिलाड़ियों के लिए अलग प्लान तैयार किया था.

प्लान सफ़ल भी हुआ, लेकिन कागज़ वहीं छोड़ बड़ी भूल हो गई.

Source: deccanchronicle