Indian Cricketer Mohammed Shami’s Sad Love Story: विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी ने अपनी धमाकेदार गेंदबाज़ी से श्रीलंका की टीम के छक्के छुड़ा दिए. उन्होंने 2 नवंबर को मुंबई में हुए मैच में 5 विकेट लेकर साबित कर दिया कि भारतीय टीम के लिए वो एक अनमोल रत्न हैं. बेशक मोहम्मद शमी की प्रोफ़ेशनल लाइफ कमाल की है. लेकिन उनकी लव लाइफ बहुत बुरी रही है. कभी दिल टूटा, तो कभी बीवी ने लगाए इलज़ाम. चलिए आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मोहम्मद शमी की लव स्टोरी की बैक स्टोरी बताते हैं. (Mohammed Shami Love Story).

ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की सफलता का राज़ है वो सीक्रेट पिच जो इन्होंने यूपी के अपने घर में बना रखी है

2012 में हुई थी ‘चीयरलीडर’ से मुलाक़ात

मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं. जिन्होंने टेस्ट मैचेस और आईपीएल में खुद को हमेशा प्रूव किया है. विश्व कप 2023 में भी मोहम्मद शमी धमाल मचा रहे हैं. वहीं उनकी लव स्टोरी पर नज़र डालें तो, 2012 में उनकी मुलाक़ात आईपीएल में चीयर कर रहीं चीयरलीडर से हुई. जिसके बाद उन्होंने हसीन जहां नाम की लड़की को डेट करना शुरू किया. तब तक मोहम्मद को बिलकुल अंदाज़ा नहीं था कि उनकी ज़िंदगी में तबाही आने वाली है.

मैच फ़िक्सिंग, डोमेस्टिक हिंसा, अवैध संबंध जैसे चार्जेस लगाए

2 साल डेट करने के बाद दोनों ने 2014 में शादी कर ली थी. पेशे से मॉडल और डांसर हसीन जहां पहले से ही शादी-शुदा थी. 2010 में उन्होंने शेख़ सैफुद्दीन से शादी की. जिससे उनकी 2 बेटियां थी. हालांकि पहले पति से हसीन का तलाक़ हो चुका था. अच्छी-ख़ासी मोहम्मद के साथ शादी चलने के बाद एकाएक हसीन ने अपने पति पर इलज़ाम लगाने शुरू कर दिए. उन्होंने शमी पर मैच फ़िक्सिंग, डोमेस्टिक हिंसा, अवैध संबंध जैसे चार्जेस लगाए और उसको कोर्ट तक घसीट लिया. यहां तक की हसीन ने शमी के भाई, मां और परिवार वालों पर भी गंभीर आरोप लगाए.

इन सारी बातों को झूठ बताते हुए शमी ने कोर्ट से गुज़ारिश की. ये केस सालों तक चलता रहा. लंबी कानूनी लड़ाई चलने के बाद हसीन ने शमी से 10 लाख प्रति महीना मांगा, लेकिन शमी ने इनकार कर दिया. जिसके बाद कोर्ट ने शमी से हसीन को हर महीने 1 लाख 30 हज़ार देने का आदेश दिया. जिसमें से 50 हज़ार हसीन और 80 हज़ार दोनों बेटियों के लिए.

ये भी पढ़ें: वो शख़्स जिसने वर्ल्ड क्रिकेट को दिया था सचिन तेंदुलकर जैसा क्रिकेटर, आचरेकर तो सिर्फ़ कोच थे