Indian Cricketers AI Generated Look From 1950s Vide Viral: AI यानि आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस बहुत कलाकारी भरी चीज़ है. ये कौए को कबूतर और हॉन्डा को स्कूटर बना सकती है, वो भी मिनटों में. इंसान के रंग-रूप से लेकर समय-काल तक झट से बदल सकती है. क्रिएटिविटी का ऐसा ही बवाल इंडियन क्रिकेटर्स के हिस्से भी आ पहुंचा है.

दरअसल, एक मोनोक्रोम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें क्रिकेटर्स को 50s का लुक दिया गया है.
वीडियो में विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा, धोनी, हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा तक नज़र आ रहे हैं. इन दिग्गज खिलाड़ियों को देखकर वाक़ई लग रहा है कि ये सब 1950s में खेलते थे.

Reddit पर ये वायरल वीडियो @anshuwuman नाम के यूज़र ने ‘IndianArtAI’ पर शेयर किया है.
इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स मज़ेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक ने लिखा, केएल राहुल इनमें सबसे अच्छे दिख रहे हैं तो दूसरे ने कहा, इनका रेट्रो लुक काफी क्लासी है. वहीं, एक यूज़र की नज़र 50s में क्रिकेटर की जॉ-लाइन पर भी पड़ी
आपको किस क्रिकेटर का लुक सबसे क्लासी लगा?
ये भी पढ़ें: Dhoni का New Look सोशल मीडिया पर मचा रहा है गदर, Hairstyle देख फ़ैंस बोले- ‘जलवा है भाई का’