इसमें कोई शक़ नहीं है कि भारतीय क्रिकेटर्स फ़ील्ड पर अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों को धो देते हैं. ये सभी खिलाड़ी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. सब एक आलीशान जीवन बिता रहे हैं. इसलिए आए दिन किसी का घर तो किसी की महंगी गाड़ी सुर्ख़ियों का हिस्सा रहती हैं.
मगर सिर्फ़ क्रिकेट ही नहीं जो इनकी कमाई का ज़रिया है. कई क्रिकेटर्स ने बहुत से स्टार्ट-अप्स और व्यापारों में भी करोड़ों का निवेश कर रखा है. एक नज़र उन सभी खिलाड़ियों पर:
1. विराट कोहली
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कई सारे व्यवसायों में अपने रुपये लगा रखे हैं. इनरवेयर ब्रांड, One8 और मेंस फ़ैशन ब्रांड, Wrogn. इन दो बड़े ब्रांड्स के अलावा एक सोशल मीडिया टेक स्टार्ट-अप Sports Convo और बंगलोर में स्थित Chisel Gym. उन्होंने हांग कांग आधारित स्टार्टअप Zeeve में भी निवेश किया है.
2. महेंद्र सिंह धोनी
आपने टीवी पर धोनी को Cars24 और Khatabook जैसे स्टार्ट अप के लिए बोलते ज़रूर देखा होगा. इन दोनों में ही धोनी ने अपने रुपये लगाए हैं.
3. सचिन तेंदुलकर
SMAAASH का नाम तो आपने सुना ही होगा. आप में से कई लोगों ने वहां जाकर एन्जॉय भी किया होगा. ख़ैर, जिन लोगों को नहीं पता है बता दूं कि यह एक एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स सेंटर है जिसमें सचिन ने अपने करोड़ों रुपये लगा रखे हैं. इसके अलावा हैदराबाद आधारित Smartron India नाम के एक स्टार्ट अप में भी सचिन ने इन्वेस्ट कर रखा है.
4. हर्षा भोगले
हर्षा भोगले एक ज़बरदस्त कमेंटेटर हैं. उन्होंने एक फ़ाइनेंस मार्केटप्लेस स्टार्टअप, ChqBook में निवेश कर रखा है.
5. रॉबिन उथप्पा
उथप्पा के पास Caffeine Ventures नाम से अपना फ़ंड है, जिसने iTiffin और बैंगलोर-स्थित HealthEminds जैसे स्टार्टअप में निवेश किया है.
6. उमेश यादव
भारतीय टीम के बेहतरीन गेंदबाज़ उमेश ने कोलकाता स्थित स्टार्टअप, Fashionove में निवेश किया है. यह एक फ़ैशन ब्रांड है.
7. युवराज सिंह
ख़ुद कैंसर के मरीज़ रहे युवराज सिंह ने कैंसर से पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए YouWeCan नाम के एक फ़ाउंडेशन की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने एक ब्यूटी और वेलनेस स्टार्टअप, Vyomo में निवेश करने का फ़ैसला किया. उसके बाद युवी ने JetSetGo (यात्रा), SportyBeans (एक बच्चों के लिए केंद्रित खेल कार्यक्रम), Cartisan (एक ऑटोमोटिव सर्विसेज़ ) और Healthians (एक ऑनलाइन हेल्थकेयर) जैसे व्यापारों में निवेश किया है.