29 मार्च से ‘IPL-13’ शुरू होने जा रहा है. मुंबई के वानखेड़े मैदान पर पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जायेगा. लेकिन ‘कोरोना वायरस’ के चलते इसका आयोजन ख़तरे में पड़ता नज़र आ रहा है. 

indiatvnews

बीते बुधवार को भारत सरकार ने ‘कोरोना वायरस’ के चलते 15 अप्रैल तक के लिए सभी टूरिस्ट वीज़ा बैन कर दिए हैं. भारत सरकार के इस फ़ैसले के तहत सिर्फ़ संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी, डिप्लोमेट, रोज़गार, प्रोजेक्ट वीज़ा समेत अन्य सरकारी अधिकारियों को ही प्रवेश करने दिया जाएगा. इसका साफ़ मतलब है कि 15 अप्रैल तक अन्य कोई भी विदेशी नागरिक भारत नहीं आ सकेगा. 

bbc

भारत सरकार के इस फ़ैसले का असर IPL में भी देखने को मिलेगा. क्योंकि विदेशी खिलाड़ी भारत में IPL खेलने बिज़नेस वीज़ा पर आते हैं. ऐसे में 15 अप्रैल तक सभी विदेशी खिलाड़ी IPL से नदारत दिखेंगे. 

sportfoliohub

बस इसी बात को लेकर फ़ैंस सोशल मीडिया पर अपना दुखड़ा रो रहे हैं. भारतीय क्रिकेट फ़ैंस को ‘कोरोना वायरस’ का नहीं, बल्कि IPL के रद्द होने का ज़्यादा डर सता रहा है. 

14 मार्च को ‘आईपीएल-13’ के भविष्य को लेकर मुंबई में गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग होनी है.