चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में पाकिस्तान ने भारत को बुरी तरह से हराया है, लेकिन हॉकी में भारत का पलड़ा पाकिस्तान से भारी रहा. इंग्लैंड में चल रहे Lee Valley Hockey टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को 7-1 से हरा दिया. लेकिन इस मैच में भारतीय टीम एक ख़ास बात के लिए चर्चा में है. उनके बाज़ूओं पर बंधा काला बैंड.
इस काले बैंड को भारतीय हॉकी टीम ने उन जवानों की याद में बांधा था, जो सरहद पर शहीद हुए. सिर्फ़ भारतीय टीम ही नहीं, बल्कि पूरा हॉकी स्टाफ़ अपने बाज़ूओं पर बैंड बांधे हुए था.
Scintillating moments from India’s stellar win over Pakistan in the Hero Men’s #HWL2017 SF in London on 18th June. https://t.co/DH2Nch9Mke pic.twitter.com/M5KKBOxiY3
— Hockey India (@TheHockeyIndia) 18 June 2017
भारतीय हॉकी टीम के Secretary General मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने बताया कि भारतीय हॉकी हमेशा से ही सेना को सम्मान देती आई है. हाल ही में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजली देने के लिए पूरी टीम और स्टाफ़ ने इस बैंड को पहनने का फ़ैसला लिया.
हॉकी का मैच हो या क्रिकेट का मैदान, जब भी ये दोनों टीमें भिड़ती हैं, माहौल किसी जंग से कम नहीं होता. ऐसे में शहीदों की याद में इन छोटे-छोटे कदम जीत के लिए ताकत देते हैं. शहीद जवानों के लिए हॉकी टीम द्वारा दिया गया ये सम्मान सच में काबिले तारीफ़ है.