इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड को हरा कर पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफ़ी अपने नाम की. इनाम के तौर पर इंग्लैंड को 28 करोड़ रुपए जबकि उपविजेता न्यूज़ीलैंड की टीम को 14 करोड़ रुपए मिले.
बता दें कि वर्ल्ड कप खेलने वाली हर टीम को आईसीसी से कुछ न कुछ पैसा ज़रूर मिलता है.
अब फ़ैंस के मन में यही सवाल उठ रहा होगा कि आख़िर भारत को वर्ल्ड कप खेलने पर कितना पैसा मिला होगा?
तो बता दें कि वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया भी मालामाल हुई है. टीम इंडिया भले ही फ़ाइनल तक का सफ़र तय नहीं कर पाई, लेकिन उसे ग्रुप स्टेज में जीत के लिए 1.9 करोड़ रुपये जबकि सेमीफ़ाइनल तक का सफ़र तय करने के लिए 5.44 करोड़ रुपये मिले हैं.
कुल मिलकर भारत को इस बार वर्ल्ड कप से कुल 7,34,40,000 रुपये इनाम के तौर पर मिले.
जबकि टूर्नामेंट में सभी मैच हारने वाली अफ़ग़ानिस्तान की टीम को भी करीब 69 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिले.
इस बार वर्ल्ड कप के दौरान ग्रुप स्टेज मैच जीतने के लिए इनामी राशि 45 हज़ार डॉलर से घटाकर 40 हज़ार डॉलर कर दी गई थी. जबकि सेमी-फ़ाइनलिस्ट टीम के लिए इनामी राशि 2 लाख डॉलर से बढाकर 6 से 8 लाख डॉलर कर दी गयी थी.