इन दिनों संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप खेले जा रहा है और क्रिकेट फ़ैन ये आस लगाए हुए हैं कि भारत इस बार भी कप लेकर आएगा, लेकिन वहीं भारत के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम और पाकिस्तानी व्हीलचेयर टीम के बीच T-20 फ़्रेंडशिप कप-2018 खेला जा रहा है. इसमें भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी व्हीलचेयर टीम को करारी शिकस्त दे कर एक अच्छी शुरुआत दे दी है.
बीते मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के बीच अजमान के EGC मैदान पर खेले गए एक मुक़ाबले में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से मात दी. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर पकिस्तान को 181 रनों का लक्ष्य दिया. वहीं जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 16 ओवर में मात्र 92 रन पर ऑल आउट हो गई. भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम की इस शानदार जीत से रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया को भी आत्मविश्वास मिला है.
India won the first match by 89 Runs against Pakistan at Indo-Pak T-20 #WheelchairCricket Series, Friendship Cup 2018 at EGC Ground, Ajman, UAE.
India-181/7 in 20 OverPak-92/10 in 16 Over.@ANI @PTI_News @timesofindia @htTweets @TimesNow @aajtak @CNNnews18 @ZeeNews @ndtv @BCCI pic.twitter.com/9xyx8Fw0Zs— Indian Wheelchair Cricket (@WChairCricketIN) September 18, 2018
इस शानदार जीत के साथ भारत सीरीज़ में 1-0 से आगे है. तीन मैचों की इस सीरीज़ में दो मुक़ाबले और खेले जाने हैं. इसी साल अक्टूबर में पहली बार ‘व्हीलचेयर एशिया कप’ भारत में खेला जायेगा.
सोमजीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने तो शानदार खेल दिखाते हुए पाकिस्तानी को पटखनी दे दी है. अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया की बारी है. आपको बता दें कि एशिया कप में आज खेले जा रहे मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें 15 महीनों बाद एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी.
उम्मीद करते हैं कि ये टीम अपने अगले दोनों मैच जीतकर पाकिस्तान को 3-0 से हराकर ‘फ़्रेंडशिप कप’ जीते.