भारतीय महिला फ़ुटबॉल टीम ने तुर्कमेनिस्तान की महिला टीम को 10-0 से करारी शिकस्त दी. तुर्की के अलान्या में शुक्रवार को खेले गए ‘तुर्किश महिला कप’ के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने संजू की हैट्रिक के दम पर शानदार जीत हासिल की.

sportskeeda

भारतीय टीम बुधवार को उज्बेकिस्तान से अपना पहला मैच हार गई थी. कमज़ोर आंकी जा रही भारतीय टीम ने अपने दूसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए अपने से मज़बूत तुर्कमेनिस्तान को करारी शिकस्त दी. पहले हाफ़ में 3-0 की बढ़त लेने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे हाफ़ में भी शानदार खेल दिखाते हुए 7 गोल ठोक डाले.

twitter

भारत के लिए हैट्रिक जमाने वाली संजू ने 17वें, 37वें और 71वें मिनट में शानदार गोल दागे. वहीं अंजू ने 51वें व और 83वें मिनट जबकि रंजना ने 60वें व 62वें मिनट ने गोल दागे. इनके अलावा डांगमेई ग्रेस ने 7वें, सुमित्रा ने 77वें और भारतीय कप्तान इंदुमति काथिरसन ने 87वें मिनट में आख़िरी गोल दागकर टीम को 10-0 की जीत दिलाई.

indiatimes

भारतीय महिला टीम ने पहले मैच में भी अच्छा खेल दिखाया था. उस मैच में उज्बकिस्तान ने बुरहानोवा मलिका के गोल की बदौलत भारत को 1-0 से हराया था.

twitter

भारत का अगला मुक़ाबला रविवार को रोमानिया से होगा.