Indore’s Holkar Stadium Cricket Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से इंदौर के ‘होलकर स्टेडियम’ में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का तीसरा मुक़ाबला खेला जा रहा है. इस स्टेडियम में अब तक केवल 2 टेस्ट मैच ही खेले गए हैं और दोनों ही मुक़ाबलों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा ये मुक़ाबला टीम इंडिया के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. अहम इसलिए भी क्योंकि इस मैच में जीत के साथ ही भारत टेस्ट, वनडे और T20 क्रिकेट में दुनिया की नंबर 1 टीम बन जाएगी. इसके साथ ही ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप’ के फ़ाइनल के लिए अपनी जगह भी पक्की कर लेगा.

ये भी पढ़िए: क्रिकेट इतिहास की वो सुनहरी तस्वीर जब स्लिप में खड़े थे 9 खिलाड़ी, इसकी असल सच्चाई हैरान कर देगी

Zeebiz

इंदौर के ‘होलकर क्रिकेट स्टेडियम’ को पहले ‘महारानी उशाराजे ट्रस्ट क्रिकेट ग्राउंड’ के नाम से जाना जाता था. लेकिन साल 2010 में ‘मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन’ ने इसका नाम बदलकर मराठों के ‘होलकर राजवंश’ के नाम पर कर दिया. ये दुनिया के सबसे छोटे इंटरनेशनल क्रिकेट मैदानों में से एक है. क्योंकि इसकी बाउंड्रीज़ सबसे छोटी मानी जाती हैं. इंदौर के ‘होलकर क्रिकेट स्टेडियम’ ने साल 2006 में पहली बार इंटरनेशनल मैचों की मेज़बानी की थी. तब इस ग्राउंड का पहला वनडे मैच मैच खेला गया था.

Wikipedia

ये भी पढ़ें: अद्भुत! क्रिकेट इतिहास का एक अनोखा मैच, जब मैदान पर 1 गेंद पर बन गए थे 286 रन

पिछले 17 सालों में इंदौर के ‘होलकर स्टेडियम’ में केवल 11 इंटरनेशनल मैच खेले गये हैं. इनमें 2 टेस्ट, 6 ODI और 3 T20 मुक़ाबले शामिल हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा टेस्ट मैच इस मैदान का 12वां मैच है. क़रीब 30,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता वाले इस स्टेडियम में अधिकतर वनडे और T20 इंटरनेशनल मैच ही खेले जाते हैं. इस स्टेडियम’ का विकेट आमतौर पर बल्लेबाज़ों के लिए बेहतरीन माना जाता है. छोटी बाउंड्री होने के चलते यहां बल्लेबाज़ों को तेज़ गति से रन बनाना आसान होता है. यही कारण है कि इस मैदान पर वनडे क्रिकेट इतिहास का दूसरा ‘दोहरा शतक’ लगा था.

Sportsf1

पेश हैं इंदौर के ‘होलकर स्टेडियम’ में बने महारिकॉर्ड्स

1- भारत के विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग का दोहरा शतक. इसी मैदान पर वीरू ने वनडे क्रिकेट में 219 रनों की पारी खेली थी.

2- 8 अक्टूबर 2016 को इस मैदान पर खेले गए एक टेस्ट मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को रिकॉर्ड 321 रनों से हराया था.

3- वनडे क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम का टॉप स्कोर इसी मैदान पर बना था. 2011 के वर्ल्ड कप में भारत ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 418 रन ठोके थे.

4- साल 2016 में भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन के नाम 13 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड.

5- भारतीय टीम ने इस मैदान पर एक भी ODI मैच नहीं हारा है. टीम इंडिया ने इंदौर में खेले गये सभी 6 मैचों में जीत हासिल की है.

6- इंदौर के ‘होलकर मैदान’ पर टेस्ट मैचों में हाईएस्ट टोटल 557 रनों का रिकॉर्ड भी भारतीय क्रिकेट टीम के नाम ही है.

7- होलकर मैदान पर टेस्ट मैचों में लोएस्ट 109 रनों का स्कोर (ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़) भी भारतीय क्रिकेट टीम के नाम ही है.

ये भी पढ़िए: Timeless Test: टेस्ट क्रिकेट इतिहास का वो अनोखा मैच जो पूरे 12 दिनों तक चला, फिर भी रहा ड्रॉ