Indian Celebs Fans Fight : बॉलीवुड सेलेब्स और क्रिकेटर्स (Cricketers) हमेशा अपनी पॉपुलैरिटी के चलते पब्लिक की नज़रों में चौबीसों घंटे रहते हैं. चाहें किसी दूसरे सेलेब्रिटी द्वारा उनके बारे में दिया गया कोई स्टेटमेंट हो या कोई जर्नलिस्ट उन्हें अजीब से सवाल पूछकर असहज महसूस करवा रहा हो, बॉलीवुड सेलेब्स और क्रिकेटर्स ने समय के साथ मोटी चमड़ी विकसित कर ली है और अपने गुस्से पर कंट्रोल पा लिया है.
हालांकि, ये देखते हुए कि वो भी एक इंसान ही हैं, कई बार ऐसा भी हुआ है कि इन सेलेब्स की अपने फैन्स के साथ पब्लिकली झड़प देखने को मिली है, जब किसी ने उनकी प्राइवेसी और सीमाओं का उल्लंघन करने की कोशिश की है.
आइए आपको कुछ इंडियन क्रिकेटर्स और सेलेब्स के बारे में बता देते हैं, जिन्होंने पब्लिकली अपने फ़ैंस के साथ अपना आपा खो दिया.
1- पृथ्वी शॉ
स्टार इंडियन क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ हाल ही में एक रेस्तरां के बाहर फ़ैंस ने जमकर बद्तमीज़ी की. मामला हाथापाई और गाली-गलौज तक पहुंच गया. बाद में क्रिकेटर की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट किया. इस घटना के कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हैं. ये पूरा विवाद सेल्फ़ी लेने से शुरू हुआ था.
ये भी पढ़ें: ‘सेल्फ़ी विवाद’ में फ़ंसे भारत के युवा क्रिकेटर पृथ्वी शॉ, जानिए क्या है पूरा मामला
2- सलमान ख़ान
सलमान ख़ान फ़िल्म ‘अंतिम’ के प्रमोशनल इवेंट के दौरान अपने फ़ैंस के साथ शांतिजनक रूप से फ़ोटो खिंचवा रहे थे. इस दौरान एक फ़ैन उनके साथ तस्वीर खींचने की कोशिश कर रहा था. उसकी रिक्वेस्ट को मानकर सलमान उसके साथ पैपराज़ी को पोज़ देने के लिए तैयार हो गए, जो पहले से ही उनकी तस्वीर खींच रहे थे. हालांकि, वो फ़ैन उनके साथ सेल्फ़ी लेने की ज़िद करने लगा और एक्टर की प्राइवेट स्पेस में दखलअंदाज़ी करता है. इस दौरान सलमान को गुस्सा आ गया और उन्होंने तेज़ से बोलकर कहा, “नाचना बंद कर”.
3. रोहित शर्मा
ये बात तब की है जब रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान नहीं बनाया गया था. नेट्स में प्रैक्टिस एक दौरान एक फ़ैन लगातार उन्हें उकसाए जा रहा था. काफ़ी देर तक इस हरक़त को इग्नोर करने के बाद जब वो नहीं रुका. तब हिटमैन ने बल्ला उठाकर चेतावनी दी और शांति से खड़े रहने को कहा. इस दौरान तेज़ गेंदबाज़ प्रवीण कुमार भी वहीं थे. उन्होंने बाद में उस आदमी को गाली देकर भगा दिया.
4. प्रियंका चोपड़ा
ग्लोबल सेंसेशन प्रियंका चोपड़ा ने अपनी फ़िल्म ‘गंगाजल’ के प्रमोशन के दौरान ख़ुलासा किया था कि कैसे उन्होंने एक फ़ैन को थप्पड़ जड़ दिया था. दरअसल, उस फ़ैन ने प्रियंका को उनके अपनी कार से निकलने के बाद अपनी दोनों बाहों से पकड़ लिया था और उनसे अपने साथ तस्वीरें क्लिक करवाने की ज़िद कर रहा था. प्रियंका ने अपने इंटरव्यू में शेयर किया था कि बिना उनकी परमिशन के किसी के उन्हें शारीरिक रूप से छूने पर वो कितनी डर और सहम गई थीं.
5. विराट कोहली
विराट कोहली मैदान पर अपने आक्रामक अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. एक बार अपने करियर के शुरुआती दिनों में अपने एक फ़ैन के साथ भिड़ गए थे. दरअसल, आईपीएल के दौरान उनके ड्रेसिंग रूम में जाते वक़्त भीड़ में किसी ने उन पर कमेन्ट कर दिया था. इसके बाद कोहली अपना आपा खो बैठे और उस शख्स को धमकाने लगे. दर्शकों में से किसी एक ने इसका वीडियो भी बनाया था, जो ख़ूब वायरल हुआ था.
6. जॉन अब्राहम
‘पठान’ स्टार जॉन अब्राहम को एक बार एक महिला से एक शॉकिंग रिएक्शन मिला था, जब वो मंगलूरु में एक ज्वेलरी शोरूम का उद्घाटन करने पहुंचे थे. उस दौरान स्टार को कई फैंस ने ग्रीट किया था, लेकिन एक महिला ने उस दौरान एक्टर का हाथ ये सुनिश्चित करने के लिए काट लिया था कि वो सच में जॉन के सामने खड़ी हैं और ये सब रियल है. जॉन ने इस पर तुरंत रिएक्ट करके उस फ़ैन को थप्पड़ जड़ दिया था.
7. मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफ़ी फाइनल के दौरान अपना आपा खो दिया था. इस दौरान पाकिस्तान से 180 रन से हारने के बाद जब टीम इंडिया पवेलियन लौट रही थी, तो उस दौरान एक पाकिस्तानी फ़ैन उनसे बदतमीज़ी करने लगा था. इस दौरान शमी से ये सहा नहीं गया और वो उस व्यक्ति को सबक सिखाने के लिए वापस लौटे. हालांकि, धोनी ने उन्हें शांत करवाया और फिर मामला ठंडा हुआ.
8. पब में छह खिलाड़ियों से विवाद
2010 में भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर थी. यहां टकीला नामक पब में आशीष नेहरा, ज़हीर ख़ान, युवराज सिंह, रविंद्र जडेजा, पीयूष चावला और रोहित शर्मा की भिड़ंत कुछ लोगों से हो गई. हालांकि, बाद में युवराज सिंह इस बात से इनकार करते रहे कि पब में कोई मारपीट हुई थी.