IPL 2020 अब ख़त्म होने को है. आज यानी 10 नवंबर को सीज़न का आख़िरी मैच खेला जाएगा. ये मैच मुंबई इंडियन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा. कोरोना महामारी के चलते आईपीएल के 13वें संस्करण को यूएई में करवाया गया था. सभी टीम्स ने यहां अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश की, लेकिन फ़ाइनल में तो दो ही टीम्स को पहुंचना था. इस बार का फ़ाइनल मैच भी काफ़ी दिलचस्प होगा. चलिए इसी बात पर जानते हैं IPL-13 के फ़ाइनल से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फ़ैक्ट्स…

sportsaldente

1. ये महा मुकाबला आईपीएल के सबसे सफ़ल कप्तान रोहित शर्मा और सबसे युवा कैप्टन श्रेयस अय्यर के बीच खेला जाएगा.   

moneycontrol

2. अपनी टीम को आईपीएल के फ़ाइनल में ले जाने वाले सबसे युवा कप्तान हैं श्रेयस अय्यर. वहीं रोहित शर्मा 2013 में अपनी टीम को आईपीएल की ट्रॉफ़ी दिलाने वाले सबसे युवा कप्तान रह चुके हैं. 

hindustantimes

3. श्रेयस अय्यर मुंबई में जन्मे पहले क्रिकेटर हैं जो आईपीएल फ़ाइनल में मुंबई के ख़िलाफ कप्तानी करेंगे. 

scroll

4. लीग स्टेज में 3 बार पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम ने ख़िताब अपने नाम किया है. प्लेऑफ़ का नियम आने के बाद मुंबई इंडियन्स ख़िताब जीतने वाली अकेली टीम है, वो भी दो बार. 

hindustantimes

5. दिल्ली कैपिटल्स की टीम में 3 ऐसे खिलाड़ी हैं जो विजेता आईपीएल टीम का हिस्सा रह चुके हैं. शिखर धवन(SRH 2016), रविचंद्रन अश्विन(CSK 2010-11 ) और अक्षर पटेल(MI 2013). 

newsroompost

6. मुंबई में जन्मे दो क्रिकेटर अनिल कुंबले(2009 RCB) और सचिन तेंदुलकर (2010 MI) अपनी-अपनी टीम को फ़ाइनल तक ले जा चुके हैं.   

ndtv

7. रोहित शर्मा(2013) और श्रेयस अय्यर(2020) दोनों ऐसे खिलाड़ी हैं जो बिना इंडियन टीम की कप्तानी किए अपनी टीम को फ़ाइनल तक ले गए हैं.