IPL का 13वां सीज़न इस बार यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात में होने जा रहा है. 19 सितंबर से शुरु होने जा रहे इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए सभी टीम्स यूएई पहुंच गई हैं. T-20 मैच वाले इस टूर्नामेंट में अधिकतर खिलाड़ी काफ़ी लंबे अरसे बाद मैदान में उतरेंगे. इसलिए उन्हें इंजरी होने के चांस अधिक रहेंगे. ऐसे में किसी टीम की मजबूत बेंच स्ट्रेंथ बहुत काम आएगी.

चलिए इसी बात पर एक नज़र IPL 2020 की सबसे मजबूत बेंच स्ट्रेंथ रखने वाली टीम्स पर भी डाल लेते हैं.  

1. चेन्नई सुपर किंग्स 

dnaindia

आपने पिछले सीज़न्स में ग़ौर किया होगा कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपनी प्लेइंग 11 में बहुत कम ही चेंज करती है. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि वो अपनी बेंच स्ट्रेंथ पर ध्यान नहीं देती. उनके इस बार बैटिंग में फ़ाफ डु प्लेसिस, मुरली विजय और रुतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी बैकअप के लिए होंगे.

स्पिनिंग डिपार्टमेंट में मिशेल सेंटनर, करण शर्मा और पीयूष चावला जैसे स्पिनर्स हैं. वहीं तेज़ गेंदबाज़ों में शार्दुल ठाकुर, Lungi Ngidi और जोश हेज़लवुड जैसे पेसर्स हैं.   

2. दिल्ली कैपिटल्स 

hindustantimes

13 सीज़न हो गए और दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक भी बार आईपीएल का ख़िताब नहीं जीत सकी. लेकिन इस बार उसने पूरी कमर कस रखी है. इनके पास ओपनिंग में अजिंक्या रहाणे और शिखर धवन को बैकअप करने के लिए नौजवान पृथ्वी शॉ हैं. बैंटिंग को मजबूत बनाएंगे इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जेसन रॉय.

बॉलिंग की कमान संभालने के लिए टीम में मोहित शर्मा, आर.अस्विन, संदीप लामिछाने, तुषार देशपांडे जैसे बॉलर्स हैं. इसके अलावा अक्षर पटेल, कीमो पॉल, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स जैसे ऑलराउंडर भी हैं.

3. मुंबई इंडियन्स 

newindianexpress

4 बार आईपीएल का ख़िताब जीत चुकी मुंबई इंडियन्स के पास इस बार एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, कीरॉन पोलार्ड, क्रिस लिन, ईशान किशन जैसे बल्लेबाज़ इनकी बैटिंग स्ट्रेंथ हैं. 

गेंदबाज़ी में जयंत यादव और अनुकूल रॉय जैसे फिरकी गेंदबाज़ राहुल चहर की हेल्प करेंगे. फ़ास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट ट्रेंट बाउल्ट, शेरफ़ेन रदरफ़ोर्ड, नाथन कूल्टर-नाइल और मिशेल मैक्लेनेघन जैसे बॉलर्स ज़रूरत पड़ने पर उनके रेगुलर बॉलर बुमराह और मलिंगा की कमी पूरा करेंगे.

4. कोलकाता नाइट राइडर्स 

moneycontrol

कोलकाता नाइट राडर्स भी सभी टीमों को कड़ी टक्कर देती है. उनकी बेंच स्ट्रेंथ भी इस बार काफ़ी मजबूत है. बल्लेबाज़ी में उनके पास टॉम बैंटन, सिद्धेस लाड, रिंकू सिंह और निखिल नाइक जैसे खिलाड़ी हैं. वहीं बॉलिंग की धार को तेज़ करने के लिए उनके पास पैट कमिंस, लोकी फर्ग्यूसन, हैरी गर्ने, संदीप वारियर और कमलेश नागरकोटी जैसे बॉलर्स हैं.

KKR की टीम के पास ऑलराउंडर्स की भी कमी नहीं है. आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, क्रिस ग्रीन और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी हैं.