बस कुछ दिन और फिर टीवी पर IPL मैच का शोर होगा. कोरोना वायरस की वजह से इस साल IPL इंडिया में न हो कर दुबई में हो रहा है. फ़िलहाल मैच के लिये तैयार 8 टीम दुबई पहुंच चुकी हैं. 

इसी बात पर क्रिकेट फ़ैंस को बता देते हैं कि कौन सी टीम किस होटल में ठहर रही है: 

1. मुंबई इंडियन्स 

4 बार चैपिंयन बन चुकी ‘मुंबई इंडियन्स’ का होटल ‘St Regis, Abu Dhabi’ है. 

pierreblake

2. चेन्नई सुपर किंग्स 

‘चेन्नई सुपर किंग्स’, ‘Taj, Dubai’ में रुकी है. 

booking

3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 

विराट कोहली की कैप्टेंसी वाली ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर’, ‘Waldorf Astoria Dubai Palm Jumeirah Hotel’ में रुकी है. 

4. सनराइज़र्स हैदराबाद 

‘सनराइज़र्स हैदराबाद’ ने अब तक सिर्फ़ एक लीग जीती है और उसे ‘Anantara The Palm Dubai Resort’ दिया गया है. 

anantara

5. किंग्स इलेवन पंजाब 

‘किंग्स इलेवन पंजाब’, ‘Sofitel The Palm, Dubai’ में रह रही है. 

glitterandmud

5. कोलकाता नाईट राइडर्स 

IPL की ये टीम ‘Ritz Carlton, Abu Dhabi’ में रुकी है. 

travelweekly

7. राजस्थान रॉयल्स 

इनका ठिकाना ‘One & Only The Palm – Dubai’ है. 

viewthevibe

8. दिल्ली कैपिटल्स 

इनका होटल ‘Palace Downtown, Dubai’ है. 

buckotravelreviews

वैसे इस बार आप किसे जिताना चाहते हो.