‘आईपीएल 2020’ का आगाज़ होने में अब कुछ ही दिन बाक़ी रह गए हैं. ऐसे में सभी टीमों ने अपने विरोधी को हराने के लिए कमर कस ली है. हर साल की तरह इस साल भी फ़्रेंचाइज़ी द्वारा खिलाड़ियों पर ख़ूब पैसा ख़र्च किया गया है. ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज पैट कमिंस को ऑक्शन में सर्वाधिक 15.50 करोड़ रुपये में ख़रीदा गया है.

insidesport

‘आईपीएल 2020’ में ‘दिल्ली कैपिटल्स’ के विस्फोटक बल्लेबाज़ ऋषभ पंत एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल की दो सबसे सफ़ल टीमों के कप्तान रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी के बराबर सैलरी ले रहे हैं. आईपीएल में अक्सर टीम के कप्तान को सबसे ज़्यादा सैलरी दी जाती है, लेकिन इस बार सीन पलट चुका है.  

jagranjosh

आज हम ‘आईपीएल 2020’ के 6 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो इस सीज़न अपने कप्तान से कहीं ज़्यादा सैलरी ली रहे हैं-  

1- पैट कमिंस

‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ ने इस साल ऑक्शन में 15.50 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि ख़र्च कर ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस को टीम में शामिल किया है. ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ के कप्तान दिनेश कार्तिक हैं जिनकी सैलरी 7.40 करोड़ रुपये है. 

2- ऋषभ पंत  

‘दिल्ली कैपिटल्स’ के विस्फोटक बल्लेबाज़ ऋषभ पंत इस साल 15 करोड़ रुपये की फ़ीस ली रहे हैं. पंत को मिलने वाली ये रकम रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी के बराबर है. ‘दिल्ली कैपिटल्स’ के कप्तान श्रेयस अय्यर को केवल 7 करोड़ रुपये मिलते हैं. ऐसे में पंत अपने कप्तान से 8 करोड़ रुपये अधिक ले रहे हैं.

3- सुनील नारायण   

सुनील नारायण वेस्टइंडीज़ के टी 20 स्पेशलिस्ट माने जाते हैं. वो गेंद और बल्ले दोनों से ही अपनी टीम के लिए अहम रोल निभाते हैं. ऐसे में उन्हें ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ से हर साल 12.50 करोड़ रुपये की भारी भरकम फ़ीस मिलती है. नारायण अपने कप्तान कार्तिक से 5.10 करोड़ रुपये ज़्यादा लेते हैं.

india

4- आंद्रे रसेल. 

आंद्रे रसेल ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ के स्टार खिलाड़ियों में शुमार हैं. रसेल बल्ले और गेंद दोनों से ही अपनी टीम के लिए अहम रोल निभाते हैं. ऐसे में उन्हें इस साल 8.50 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं. आंद्रे रसेल ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ के कप्तान दिनेश कार्तिक से 1.10 करोड़ रुपये ज़्यादा लेते हैं.

iplt20

5- शेमरॉन हेटमायर  

वेस्टइंडीज़ के धमाक़ेदार बल्लेबाज़ शेमरॉन हेटमायर इस साल ‘दिल्ली कैपिटल्स’ से खेलेंगे. दिल्ली ने उन्हें 7.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि चुकाकर टीम में शामिल किया है. हेटमायर भी ‘दिल्ली कैपिटल्स’ के कप्तान श्रेयस अय्यर से ज़्यादा वेतन लेते हैं.

ndtv

6- रविचंद्रन अश्विन 

‘किंग्स इलेवन पंजाब’ के पूर्व कप्तान आर. अश्विन इस सीजन में ‘दिल्ली कैपिटल्स’ से खेलेंगे. अश्विन को प्री-सीज़न ट्रेड विंडो में दिल्ली ने 7.60 करोड़ रुपये चुकाकर अपनी टीम में शामिल किया है. अश्विन भी ‘दिल्ली कैपिटल्स’ के कप्तान श्रेयस अय्यर से ज़्यादा वेतन लेते हैं.

thenational

Sports के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.