कोरोना संकट के बीच 19 सितंबर से ‘यूनाइटेड अरब अमीरात’ में आईपीएल का 13वां सीज़न शुरू होने जा रहा है. इस दौरान सभी खिलाड़ी इन दिनों नेट्स पर ख़ूब पसीना बहा रहे हैं. अब तक आईपीएल के 12 सीज़न हो चुके हैं, लेकिन फ़ैंस को हमेशा से ही चौके-छक्कों का बेसब्री इंतज़ार रहता है.

yahoo

आईपीएल में हमेशा से ही गेंदबाज़ों के लिए बल्लेबाज़ काल बनकर आते हैं, ये हम नहीं बल्कि आंकड़े बता रहे हैं. आज हम आपको आईपीएल के 6 सबसे महंगे स्पेल के बारे में बताने जा रहे हैं जब गेंदबाज़ों को ऐसी मार पड़ी की ये स्पेल हमेशा के लिए इतिहास बन गए.

india

6- अशोक डिंडा (4 ओवर 0/63) 

अशोक डिंडा ने साल 2013 में ‘पुणे वॉरियर्स’ की तरफ़ से खेलते हुए ‘मुंबई इंडियंस’ के ख़िलाफ़ 4 ओवरों में बिना कोई विकेट झटके 63 रन दे डाले थे. इस दौरान डिंडा ने अपने पहले ओवर में 11 रन, दूसरे ओवर में 17 रन, तीसरे ओवर में 19 रन और चौथे ओवर 16 रन दिए थे.

yahoo

5- वरुण आरोन (4 ओवर 2/63) 

वरुण आरोन ने साल 2012 में ‘दिल्ली कैपिटल्स’ की तरफ़ से खेलते हुए ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ के ख़िलाफ़ 4 ओवरों में 2 विकेट लेकर 63 रन दिए थे. इस दौरान ड्वेन ब्रावो ने वरुण आरोन के आख़िरी ओवर में 25 रन कूट डाले थे.

crictracker

4- संदीप शर्मा (4 ओवर 1/65) 

तेज़ गेंदबाज़ संदीप शर्मा ने साल 2014 में ‘किंग्स इलेवन पंजाब’ की तरफ़ से खेलते हुए ‘सनराइज़र्स हैदराबाद’ के ख़िलाफ़ 4 ओवरों में 1 विकेट लेकर 65 रन दिए थे. इस दौरान नमन ओझा ने संदीप शर्मा के आख़िरी ओवर में 26 रन कूट डाले थे.

yahoo

3- उमेश यादव (4 ओवर 0/65) 

टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव ने साल 2013 में ‘दिल्ली कैपिटल्स’ की तरफ़ से खेलते हुए ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर’ के ख़िलाफ़ 4 ओवरों में बिना कोई विकेट झटके 65 रन दे डाले थे. इस दौरान विराट ने उमेश के आख़िरी ओवर में 23 रन कूट डाले थे.

yahoo

2- इशांत शर्मा (4 ओवर 0/66) 

इशांत शर्मा ने साल 2018 में ‘सनराइज़र्स हैदराबाद’ से खेलते हुए ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ के ख़िलाफ़ 4 ओवरों में बिना कोई विकेट झटके 66 रन दे डाले थे. इस दौरान रैना ने इशांत के आख़िरी ओवर में 25 रन कूट डाले थे.

yahoo

1- बेसिल थंपी (4 ओवर 0/70) 

‘सनराइज़र्स हैदराबाद’ के तेज़ गेंदबाज़ बेसिल थंपी ने साल 2018 में ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर’ के ख़िलाफ़ 4 ओवरों में बिना कोई विकेट झटके 70 रन दे डाले थे. इस दौरान थंपी ने अपने पहले ओवर में 19 रन, दूसरे ओवर में 18 रन, तीसरे ओवर में 14 रन और चौथे ओवर 19 रन ख़र्च किये थे. ये आईपीएल इतिहास का अब तक सबसे महंगा स्पेल है.

yahoo

Sports से जुड़े और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.