चेन्नई में आज आईपीएल 14वें सीज़न के लिए नीलामी चल रही है. इस दौरान साउथ अफ़्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को ‘राजस्थान रॉयल्स’ ने 16.25 करोड़ रुपये में ख़रीदा है. इसके साथ ही वो नीलामी में बिकने वाले आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए हैं. मॉरिस की बेस प्राइस 75 लाख रुपए थी, लेकिन वो अपने प्राइस से 21 गुना अधिक क़ीमत में बिके. मॉरिस ने साल 2015 में ‘दिल्ली कैपिटल’ द्वारा 16 करोड़ रुपए में ख़रीदे गए युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

crictracker

नीलामी में अब तक क्रिस मॉरिस, काइल जेमिसन, ग्लेन मैक्सवेल, कृष्णप्पा गौतम, मोइन अली, शाहरुख़ ख़ान, नेथन कुल्टर नाइल, शिवम दुबे, शाक़िब अल हसन, स्टीव स्मिथ जैसे बड़े खिलाड़ी बिक चुके हैं. आज कुल 292 शॉर्टलिस्टेड प्लेयर्स में से 61 के लिए बोली लगाई जा रही है. 

ये हैं नीलामी में बिकने वाले टॉप 10 महंगे खिलाड़ी

1- क्रिस मॉरिस – 16.25 करोड़ रुपये (राजस्थान रॉयल्स)


2- काइल जेमिसन – 15 करोड़ रुपये (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) 

3- ग्लेन मैक्सवेल – 14.25 करोड़ रुपये (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) 

4- जाय रिचर्डसन – 14.00 करोड़ रुपये (पंजाब किंग्स)

5- कृष्णप्पा गौतम – 9.25 करोड़ रुपये (चेन्नई सुपर किंग्स)

6- मोइन अली – 7 करोड़ रुपये (चेन्नई सुपर किंग्स)

7- शाहरुख़ ख़ान – 5.25 करोड़ रुपये (पंजाब किंग्स)

8- कुल्टर नाइल – 5 करोड़ रुपये (मुंबई इंडियंस)

9- शिवम दुबे – 4.20 करोड़ रुपये (राजस्थान रॉयल्स)

10- शाक़िब अल हसन – 3.20 करोड़ रुपये (कोलकाता नाईट राइडर्स)

insidesport

नीलामी में नहीं बिके ये 10 प्रमुख खिलाड़ी 

1- जेसन रॉय – बेस प्राइस (2 करोड़ रुपये)


2- एलेक्स हेल्स – बेस प्राइस (1.50 करोड़ रुपये) 

 3- एरॉन फिंच – बेस प्राइस (1 करोड़ रुपये)

4- शॉन मार्श – बेस प्राइस (1.50 करोड़ रुपये)

5- सेल्डन कॉट्रेल – बेस प्राइस (1 करोड़ रुपये)

6- तिसारा परेरा – बेस प्राइस (50 लाख रुपये)

7- एविन लुईस – बेस प्राइस (1 करोड़ रुपये)

8- हनुमा विहारी – बेस प्राइस (1 करोड़ रुपये)

9- अलेक्स कैरी – बेस प्राइस (1.50 करोड़ रुपये)

10- आदिल राशिद – बेस प्राइस (1.50 करोड़ रुपये) 

आपकी नज़र में किस खिलाड़ी को सबसे अधिक पैसे मिलने चाहिए थे?