IPL Auction 2022: बीते 12 और 13 फ़रवरी को बेंगलुरु में IPL Auction 2022 का आयोजन किया गया था. इस दौरान इस मेगा ऑक्शन में कुल 600 क्रिकेटरों ने भाग लिया था, लेकिन 10 टीमों ने कुल 551.70 करोड़ रुपये ख़र्च करके 204 खिलाड़ियों को ही ख़रीदा. इस दौरान सभी टीमों ने अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को अपनी टीमों के साथ जोड़ लिया है. इस दौरान मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और पंजाब की टीमों ने ईशान किशन, दीपक चाहर, श्रेयश अय्यर और लियाम लिविंगस्टोन जैसे क्रिकेटरों को भारी-भरकम राशि देकर खरीदा है.

ये भी पढ़ें: ये हैं IPL के इतिहास के वो 5 रिकॉर्ड जिन्हें शायद कोई नहीं तोड़ पायेगा

indiatvnews

चलिए जानते हैं IPL Auction 2022 में सबसे महंगे बिकने वाले 11 खिलाड़ी कौन हैं-

1- ईशान किशन  

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) इस साल IPL ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. ईशान को उनकी पिछली टीम ‘मुंबई इंडियन’ ने ही 15.25 करोड़ रुपये में ख़रीदा है. वो अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं.

mumbaimirror

2- दीपक चाहर  

भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर (Deepak Chahar) इस साल IPL ऑक्शन में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. दीपक को उनकी पिछली टीम ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ ने 14 करोड़ रुपये में ख़रीदा है. (IPL Auction 2022)

thebridge

3- श्रेयश अय्यर

श्रेयश अय्यर (Shreyas Iyer) इस साल IPL ऑक्शन में बिकने वाले तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. श्रेयश पिछले साल तक ‘दिल्ली कैपिटल’ के लिए खेलते थे, लेकिन उन्हें रिटेन नहीं किया गया और ऑक्शन में ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपये में ख़रीद लिया.

ndtv

4- लियाम लिविंगस्टोन 

इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) को इस साल IPL ऑक्शन में ‘पंजाब किंग्स’ ने 11.50 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि देकर खरीदा है. लिविंगस्टोन पहले ‘राजस्थान रॉयल्स’ के लिए खेलते थे. (IPL Auction 2022)

espncricinfo

5- शार्दुल ठाकुर 

भारत के तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की इस साल IPL ऑक्शन में ‘दिल्ली कैपिटल’ ने 10.75 करोड़ रुपये में ख़रीदा है. शार्दुल गेंदबाज़ी के साथ ही धमाकेदार बल्लेबाज़ी के लिए भी जाने जाते हैं. शार्दुल इससे पहले ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ के लिए खेलते थे.

rediff

6- वानिंदु हसरंगा 

श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को इस साल IPL ऑक्शन में ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर’ ने 10.75 करोड़ रुपये में ख़रीदा है. RCB ने हसरंगा को रिटेन नहीं किया था बावजूद इसके उन्हें ऑक्शन में दोबारा ख़रीद लिया.

rediff

7- हर्षल पटेल

भारतीय ऑलराउंडर हर्षल पटेल (Harshal Patel) पिछले साल IPL में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे. इसकी वजह से उन्हें ‘टीम इंडिया’ में डेब्यू करने का मौका मिला था. हर्षल को ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर’ ने 10.75 करोड़ रुपये में ख़रीदा है.

timesofindia

8- निकोलस पूरन

वेस्टइंडीज़ के विकिटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को इस साल IPL ऑक्शन में ‘सनराइजर्स हैदराबाद’ ने 10.75 करोड़ रुपये में ख़रीदा है. पूरन पिछले साल तक ‘पंजाब किंग्स’ के लिए खेलते थे. (IPL Auction 2022)

dailypioneer

9- लॉकी फ़र्ग्यूसन  

न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) को इस साल IPL ऑक्शन में नई टीम ‘गुजरात टाइटन्स’ ने 10 करोड़ रुपये में ख़रीदा है. फ़र्ग्यूसन इससे पहले ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ और ‘राइजिंग पुणे सुपरजायंट’ टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं.  

timesofindia

10- आवेश ख़ान 

भारत के युवा तेज़ गेंदबाज़ आवेश ख़ान (Avesh Khan) IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले अनकैपेड क्रिकेटर बन गये हैं. आवेश को IPL की नई टीम ‘लखनऊ सुपर जायंट्स’ ने 10 करोड़ रुपये में ख़रीदा है. वो इससे पहले ‘दिल्ली कैपिटल’ का हिस्सा थे.

espncricinfo

11- प्रसिद्ध कृष्णा

भारतीय टीम के युवा तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को इस साल IPL ऑक्शन में ‘राजस्थान रॉयल्स’ ने 10 करोड़ रुपये में ख़रीदा है. प्रसिद्ध कृष्णा पिछले साल तक ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ के लिए खेलते थे.

cricketaddictor

आईपीएल इतिहास में क्रिस मौरिस (Chris Morris) सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं. मौरिस को साल 2021 में ‘राजस्थान रॉयल्स’ ने 16.25 करोड़ रुपये में ख़रीदा था.

ये भी पढ़ें: IPL और कॉन्ट्रोवर्सी का रिश्ता बहुत पुराना है, क्रिकेट मैदान पर हुए ये 8 कांड तो बस एक झांकी हैं