IPL Records: आईपीएल (IPL) की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. साल 2008 से अब तक IPL के कुल 13 सीज़न खेले जा चुके हैं. कोरोना महामारी की वजह से 'IPL सीज़न 14' का दूसरा भाग इन दिनों सयुंक्त अरब अमीरात में खेला जा रहा है. इस सीज़न का फ़ाइनल मुक़ाबला 15 अक्टूबर को दुबई में खेला जायेगा. वर्तमान में आईपीएल (IPL) की ब्रांड वैल्यू 45,800 करोड़ रुपये के क़रीब है, जबकि साल 2019 में ये 47,500 करोड़ रुपये थी. बीसीसीआई हर साल IPL से 4000 से 5000 करोड़ रुपये की कमाई करता है. ये तो हो गई आईपीएल से बीसीसीआई को होने वाली कमाई की बात. अब ज़रा आईपीएल फ़ैंस के तेज़ दिमाग़ का टेस्ट भी ले लेते हैं.

आईपीएल मैचों के लिए नेटफ़्लिक्स का त्याग करने वाले क्रेज़ी फ़ैंस से आज हम आईपीएल इतिहास से जुड़े कुछ ऐसे सवाल पूछने जा रहे हैं जो आपके दिमाग़ की बत्ती जलाने वाले हैं. आप भी इन सवालों का जवाब देकर 'नंबर वन फ़ैन ऑफ़ आईपीएल' बन जाइये.
1- आईपीएल इतिहास का पहला मैच किन दो टीमों के बीच खेला गया था?

2- आईपीएल इतिहास पहला मैच किस मैदान पर खेला गया था?

4- आईपीएल इतिहास का पहला शतक ठोकने वाला बल्लेबाज़ कौन था?

5- आईपीएल सीज़न 1 की चैंपियन कौन सी टीम थी?

6- आईपीएल इतिहास में पहला शतक लगाने वाला भारतीय खिलाड़ी कौन था?

7- आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी कौन है?
8- आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज़ कौन है?

9- आईपीएल का ख़िताब सबसे अधिक बार किस टीम ने जीता है?

10- आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक शतक किस बल्लेबाज़ ने लगाए हैं?

11- आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक मैच किस खिलाड़ी ने खेले हैं?

12- आईपीएल इतिहास का टॉप स्कोर 175 रन किस बल्लेबाज़ ने बनाया है?

13- आईपीएल में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाला खिलाड़ी कौन है.

14- इनमें से कौन सी आईपीएल टीम अब तक सबसे अधिक मैच जीती है?

15- आईपीएल की सबसे महंगी (ब्रांड वैल्यू) टीम कौन सी है?

आईपीएल से जुड़ा ये क़्विज आपको कैसा लगा?
Result