IPL Team Owners: इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) एक प्रोफ़ेशनल T-20 क्रिकेट लीग है जिसे BCCI ने साल 2007 में शुरू किया था. तब से लेकर अब तक इसका हर सीज़न क्रिकेट और पैसे दोनों ही लिहाज़ से काफ़ी बहुत अच्छा रहा है. इससे न सिर्फ़ नए और उभरते हुए टैलेंटेड क्रिकेटर्स को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौक़ा मिला बल्कि इसमें खेलकर उन्होंने ख़ूब रुपये भी कमाए हैं.

इस लीग में खेलने का सपना न सिर्फ़ इंडिया के क्रिकेटर बल्कि दुनियाभर के खिलाड़ी देखते हैं. IPL का प्रसारण पूरी दुनिया में 8 भाषाओं में होता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 में आईपीएल की ब्रैंड वैल्यू 47,500 करोड़ रुपये थी. जब लीग की वैल्यू इतनी है तो इसकी टीम की वैल्यू भी पक्का करोड़ों में होगी. चलिए आज जानते हैं कि IPL खेलने वाली 10 टीम्स के ओनर(IPL Team Owners) और उनकी ब्रैंड वैल्यू के बारे में…

ये भी पढ़ें:  IPL और कॉन्ट्रोवर्सी का रिश्ता बहुत पुराना है, क्रिकेट मैदान पर हुए ये 8 कांड तो बस एक झांकी हैं 

1. चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) 

4 बार आईपीएल की ट्रॉफ़ी जीत चुकी है चेन्नई सुपर किंग्स. इसकी ब्रैंड वैल्यू 611 करोड़ रुपये है. इसके ओनर हैं Chennai Super Kings Cricket Limited. इसके CEO काशी विश्वनाथन हैं.

dnaindia

2. दिल्ली कैपिटल्स(DC) 

Delhi Capitals के ओनर हैं GMR Group और JSW Group. 2020 में ये फ़ाइनल तक पहुंची थी. इसके सीईओ कर्नल विनोद बिष्ट हैं. इस टीम की ब्रैंड वैल्यू 370 करोड़ रुपये है.

jagranjosh

3. पंजाब किंग्स(PBKS) 

इस टीम की क़ीमत क़रीब 318 करोड़ रुपये है. इसका मालिकाना हक डाबर, वाडिया ग्रुप और प्रीती ज़िंटा के पास है. सतीश मेनन इसके सीईओ हैं.

firstpost

4. कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) 

Kolkata Knight Riders 2 बार IPL का ख़िताब जीत चुकी है. वेंकी मैसूर इस टीम के CEO हैं. इसके मालिक शाहरुख़ ख़ान(Red Chillies Entertainment) और जूही चावला(Mehta Group) हैं. इसकी ब्रैंड वैल्यू 543 करोड़ रुपये है. 

jagranjosh

5. मुंबई इंडियंस(MI) 

Reliance Industries के पास आईपीएल की इस टीम का मालिकाना हक है. इसके सीईओ राहुल सांघवी हैं. इस टीम की क़ीमत क़रीब 791 करोड़ रुपये है.

onmanorama

IPL Team Owners

6. राजस्थान रॉयल्स(RR) 

Emerging Media, Lachlan Murdoch और RedBird Capital Partners के पास इसका मालिकाना हक है. इसने एक बार ख़िताब जीता है. इस टीम की ब्रैंड वैल्यू 249 करोड़ रुपये है. सीईओ हैं इसके Jake Lush McCrum.

jagranjosh

7. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) 

Royal Challengers Bangalore के ओनर हैं United Spirits Limited. इस टीम के CEO आनंद कृपालु हैं. इसकी ब्रैंड वैल्यू 536 करोड़ रुपये है.

crictracker

8. सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) 

इस फ़्रेंचाइजी के मालिक हैं Sun TV Network. काविया मारन इसके कार्यकारी अध्यक्ष हैं. इस टीम की ब्रैंड वैल्यू 442 करोड़ रुपये है. 

crictracker

9. लखनऊ सुपरजायंट्स(LSG) 

RP-Sanjiv Goenka Group के मालिक संजीव गोयनका इस टीम के ओनर हैं. इसकी ब्रैंड वैल्यू अभी पता नहीं है, इसे उन्होंने 7090 करोड़ रुपये में ख़रीदा है.

xtratime

10. गुजरात टाइटन्स(GT)

CVC Capitals के पास इस टीम का मालिकाना हक है. इसे उन्होंने 5625 करोड़ रुपये में ख़रीदा है. इसकी ब्रैंड वैल्यू का अभी खुलासा नहीं हुआ है. 

crictracker

इनमें से कौन-सी टीम इस बार आईपीएल की ट्रॉफ़ी जीत सकती है, कमेंट बॉक्स में बताना.