IPL Top Controversies : विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मैच में हुई तीखी बहस के बाद आईपीएल एक बार फिर विवादों में आ गया है. हालांकि, IPL और कंट्रोवर्सीज़ का नाता आज से नहीं सालों से है. ये पहली बार नहीं है, जब IPL से जुड़ी कोई कंट्रोवर्सी सामने आई हो.

इससे पहले भी IPL से जुड़े कई विवाद हो चुके हैं, जिनकी चर्चा आज तक की जाती है. आइए आपको टूर्नामेंट के 10 बड़े विवादों के बारे में बताते हैं.  

1- भिड़ गए विराट-गंभीर

दरअसल, हाल ही में LSG बनाम RCB के मैच में पहले विराट कोहली और लखनऊ के खिलाड़ी नवीन उल हक़ के बीच बहस हुई थी. मैच ख़त्म होने के बाद काइल मेयर्स, कोहली को शांत करा रहे थे. तभी गंभीर आए और मेयर्स को विराट से दूर ले गए. इसके साथ ही उन्होंने कुछ कहा और फिर 2013 की तरह दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस हुई. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बीच-बचाव कर कोहली-गंभीर को अलग किया.

ये भी पढ़ें: जानिए क्या है कोड ऑफ़ कंडक्ट 2.21, जिसके चलते विराट कोहली और गौतम गंभीर की कटी 100% फ़ीस

2- 2013 में दोनों के बीच हुई थी तीखी बहस

विराट कोहली और गौतम गंभीर की बहसबाज़ी नई नहीं है. साल 2013 में भी दोनों के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के दौरान बहस देखने को मिली थी.

IPL Top Controversies

3- जब भज्जी ने श्रीसंत को जड़ा थप्पड़

आईपीएल अपने पहले सीज़न से ही विवादों में आ गया था. साल 2008 में किंग्स इलेवेन पंजाब के ख़िलाड़ी श्रीसंत को मुंबई इंडियंस के ख़िलाड़ी हरभजन सिंह ने थप्पड़ मार दिया था. उस दौरान हरभजन MI टीम के कप्तान थे. इस घटना के बाद श्रीसंत रोने लगे थे. फिर कड़ी कार्रवाई लेते हुए हरभजन सिंह को पूरे शेष टूर्नामेंट से बैन कर दिया गया था.

4- जब शाहरुख़ ख़ान को किया बैन

कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक शाहरुख़ ख़ान को साल 2012 में अपने अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए स्पॉट किया गया था. इसके बाद उन्हें पांच साल के लिए वानखेड़े स्टेडियम में जाने के लिए बैन लगा दिया गया था.

5- जब राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों पर लगा स्पॉट फ़िक्सिंग का आरोप

साल 2013 में जब राजस्थान रॉयल्स के कुछ खिलाड़ी एस श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण का नाम फ़िक्सिंग में आया था, तब क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया था. इस दौरान जिस खिलाड़ी का नाम सबसे ज्यादा उछला था, वो कोई और नहीं बल्कि भारत के तेज़ गेंदबाज़ एस श्रीसंत का था. जिसके बाद साल 2013 में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. आरोपों से मुक्त होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने साल 2019 में श्रीसंत पर से आजीवन प्रतिबंध हटा दिया था.

6- जब विराट कोहली ने पार की स्लेजिंग की सीमा

IPL 2020 में RCB के कप्तान रहे विराट कोहली बैटिंग के दौरान सूर्यकुमार यादव से भिड़ गए थे. बाद में सूर्यकुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कोहली उस मुक़ाबले में स्लेजिंग के टॉप लेवल पर थे.

ये भी पढ़ें : Virat Kohli vs Gautam Gambhir: 10 साल पुरानी है इनकी ‘दुश्मनी’, IPL में कई बार किए हैं झगड़ा

7- जब IPL के अध्यक्ष भागे लंदन

IPL का मास्टरमाइंड ललित मोदी को कहा जाता था. वो आईपीएल के पहले अध्यक्ष और आयुक्त थे. उन पर आईपीएल के दौरान अनुचित व्यवहार और अनुशासनहीनता का आरोप लगा था, जिसके बाद वो लंदन भाग गए थे.

8. रेव पार्टी में पकड़े गए खिलाड़ी

साल 2012 के आईपीएल में पुणे वारियर्स के दो खिलाड़ी वेन पार्नेल और राहुल शर्मा मुंबई की रेव पार्टी में पकड़े गए थे, जिसके बाद उनकी गिरफ़्तारी हुई थी. आईपीएल के नियमों के मुताबिक टूर्नामेंट के दौरान ऐसी किसी भी जगह पर जाना गैरक़ानूनी है.

9. पोलार्ड ने मुंह पर टेप लगाकर मैदान में की एंट्री

एक मैच के दौरान कीरोन पोलार्ड की क्रिस गेल के साथ कहासुनी हो गई. अंपायर ने बीच बचाव किया और पोलार्ड से मुंह बंद रखने को कहा. इसके बाद पोलार्ड ने मुंह पर टेप लगाकर मैदान में एंट्री की, जिसे देख सभी दर्शक हैरान रह गए.

10. पोलार्ड से भिड़े स्टार्क

आईपीएल साल 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुक़ाबले के 17वें ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ़ से मिचेल स्टार्क ने किरोन पोलार्ड पर एक जबरदस्त बाउंसर फेंक दी. इस बाउंसर से पोलार्ड पूरी तरह से चकमा खा गए. इसके बाद स्टार्क ने पोलार्ड पर कुछ तंज कसा. इसका जवाब उन्होंने तुरंत ही दे दिया. वहीं, जब स्टार्क अगली गेंद फेंकने आए तो पोलार्ड क्रीज़ से हट गए. उसके बावजूद भी उन्होंने गेंद फेंक दी, जिसके बाद पोलार्ड ने भी अपना बल्ला स्टार्क की तरफ़ फेंक दिया.