ये भी पढ़ें: IPL 2022: जानिये इस साल आईपीएल में ‘बैटिंग और बॉलिंग’ के हिसाब से कौन सी टीम सबसे मज़बूत है
जी हां, युजवेंद्र (Yuzvendra Chahal) ने बताया कि ये घटना साल 2013 में हुई थी. तब वो मुंबई इंडियन टीम का हिस्सा थे. उस दौरान नशे में एक खिलाड़ी ने उन्हें बिल्डिंग के 15वें फ़्लोर से नीचे लटका दिया था. अगर उन्होंने उसका सिर नहीं पकड़ा होता, तो वो आज ज़िंदा न होते.
मेरी स्टोरी कुछ लोगों को ही पता है. मैंने आज तक किसी से नहीं कहा. 2013 की बात है, जब मैं मुंबई इंडियंस में था और हमारा मैच बेंगलुरु में ही था. मैच के बाद Get Together था. एक प्लेयर थे, जो काफ़ी नशे में थे. मैं नाम नहीं लूंगा उनका. वे मुझे काफी देर से देख रहे थे. उन्होंने मुझे बुलाया और उठाकर बालकनी से लटका दिया. मैंने अपने हाथ से उनका सिर पकड़ रखा था. यदि मेरे हाथ छूट जाते तो मैं 15वीं मंजिल से नीचे गिर जाता.
-युजवेंद्र चहल
उन्होंने आगे बताया कि ‘वहां मौजूद बाकी लोगों ने आकर चीज़ें संभालीं. मैं बेहोश सा हो गया था. मुझे पानी पिलाया गया. उस वक़्त मुझे एहसास हुआ कि अगर आप कहीं जाते हैं तो कितना ज़िम्मेदार और समझदार होना चाहिए. यह एक पार्ट था, जहां मुझे लगा कि मैं जाते-जाते वापस आ गया. अगर वहां थोड़ी भी ग़लती हो जाती, तो मैं गिर जाता.’
Royals’ comeback stories ke saath, aapke agle 7 minutes hum #SambhaalLenge 💗#RoyalsFamily | #HallaBol | @goeltmt pic.twitter.com/RjsLuMcZhV
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 7, 2022
युजवेंद्र (Yuzvendra Chahal) के इस खुलासे के बाद ट्विटर पर लोगों की काफ़ी तीखी प्रतिक्रिया आई है.
I’m just ashamed to have supported MI as my 2nd team in the past.. #MumbaiIndians Shameful ! https://t.co/03lPWKw5Yi
— Arnab (@arnabacmilan) April 9, 2022
So @mipaltan is the bully culture your secrets to so many success? It’s so traumatic to hear happening to a crickter!! Completely disappointed. Worst, it’s not the 1st incident with him. @IPL @ImRo45 https://t.co/XRNlUlj2Or
— samar (@yoursamar) April 8, 2022
Hey @BCCI @IPL u don’t think u should look in to the claim of @yuzi_chahal . If it actually happened then he is very fortunate to be here and it could be very serious if anything went wrong at that time…@mipaltan https://t.co/C53opCUXTb
— Jaimin Shah 🔆 (@IamJaimin) April 8, 2022
Disgusting 👎🏼 https://t.co/jSg2zCTZCA
— NoNameCharlie (@NoNameCharlie3) April 7, 2022
Dear @mipaltan what’s this?
— SHASHIRUPAK_SACHIN (@SachinRupak10) April 8, 2022
Winning trophies doesn’t make us the Champion Team
We need character! What kind of management r u guys running? We support u when u win & even when you lose, but that doesn’t mean that we support these
Plz look into this issue & make #JusticeForChahal https://t.co/z5ZCbhKkwY
Not a #MI fan anymore, if they didn’t do anything about the incident.#MumbaiIndians #YuzvendraChahal #RajasthanRoyals #IPL2022 https://t.co/8wYJLvlTOW
— O_O (@Dhinchak_Chooja) April 8, 2022
इस खुलासे पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का भी ट्वीट आया. उन्होंने कहा कि उस खिलाड़ी का नाम बताना चाहिए और अगर ये घटना सच है, तो इसे मज़ाक में नहीं लेना चाहिए.
‘उस खिलाड़ी का नाम बताना ज़रूरी है, जिसने चहल के मुताबिक उसके साथ नशे की हालत में ऐसा किया था. अगर सच है, तो इसे मज़ाक नहीं मान सकते. ये जानना ज़रूरी है कि क्या हुआ और इसकी गंभीरता को देखते हुए क्या कार्रवाई की गई.’
हालांकि, वीरेंद्र सहवाग ने बाद में अपना ये ट्वीट डिलीट भी कर दिया. अब देखना होगा कि युजवेंद्र आगे उस क्रिकेटर का नाम बताते हैं या नहीं और अगर ये घटना वाक़ई सच है, तो उस ग़ैर-ज़िम्मेदार क्रिकेटर पर क्या कार्रवाई की जाती है.