साउथ अफ़्रीका के पूर्व क्रिकेटर Jacques Kallis ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फ़ोटो शेयर कर खलबली मचा दी है. इस फ़ोटो में वो आधी दाढ़ी और मूंछ शेव किए हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी इस तस्वीर पर लोग कमेंट कर उनसे पूछ रहे हैं कि आख़िर उन्होंने ऐसा क्यों क्यों किया?
हरफ़नमौला क्रिकेटर Jacques Kallis ने ये फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा-‘आने वाले कुछ दिन इंटरेस्टिंग होंगे.’
Going to be an interesting few days 😂🙈@cutmaker @DunhillChamps @LeopardCreekCC #charity pic.twitter.com/0NjmeCzUuG
— Jacques Kallis (@jacqueskallis75) November 27, 2019
उनकी इस तस्वीर पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. वो ये जानना चाहते हैं कि आख़िर ऐसा करने के पीछे वजह क्या है.
Left: Kallis hitting a sweet cover drive
— Pushkar Kulkarni (@pushkar_18) November 27, 2019
Right: Kallis bowling a spicy bouncer
Honestly sir, you should have lots of guts to do this. 🙌🙌🙌🙌🙌
— snmanikantann (@snmanikantann) November 27, 2019
Whats going on…
— Khawaja Hamza Butt (@khawajaHamzaofc) November 27, 2019
Will not say anything since it’s for charity 😉♥️ looking good jackyyy
— Yasaran Pitawala (@YasaranP) November 27, 2019
इसका जवाब ख़ुद Jacques Kallis ने दिया है. उन्होंने बताया कि ऐसा उन्होंने Save The Rhino चैलेंज के तहत किया है. दरअसल, दक्षिण अफ़्रीका में राइनोज की संख्या तेज़ी से घट रही है और इन्हें बचाने के लिए एक अभियान चलाया गया है.
इसके तहत जो इस चैलेंज को स्वीकार करेगा और इस अभियान का साथ देगा, उसे अपनी आधी दाढ़ी और आधी मूंछ शेव करवानी होंगी. Save The Rhino एक एनजीओ है जो Rhino को बचाने के लिए कार्य कर रहा है. इस मुहिम के ज़रिये ये संस्था लोगों को उनके देश में ख़त्म हो रहे Rhino के प्रति जागरुक कर रही है.
ग़ौरतलब है कि Jacques Kallis की गिनती विश्व के महानतम खिलाड़ियों में की जाती है. उन्होंने टेस्ट में 45 शतक लगाए हैं. सचिन तेंदुलकर के 51 शतकों के बाद दूसरे नंबर पर सबसे अधिक शतक उनके नाम पर ही हैं.
Sports के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.