आख़िरकार ‘वर्ल्ड कप 2019′ के दो फ़ाइनलिस्ट मिल ही गए… वो भी दो ऐसी टीमें जो आज तक वर्ल्ड कप जीत नहीं पायी. इसका मतलब ये कि इस बार जो भी टीम विजेता बनेगी उसे पहली बार वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफ़ी चूमने का मौका मिलेगा.

अब बात करते हैं कल के मैच की…इंग्लैंड क्या ज़बरदस्त तरीके से खेला कल. मतलब ऑस्ट्रेलिया को एकदम चारों खाने चित कर दिया. सच कहूं तो इंग्लैंड इस टूर्नामेंट में शुरू से ही चैंपियन की तरह खेल रही है.

कल ऑस्ट्रेलिया के 223 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने जेसन रॉय की धमाकेदार बल्लेबाज़ी के दम पर 33वें ओवर में ही मैच जीत लिया. पहले क्रिस वोक्स, जोफ़्रा आर्चर और आदिल राशिद ने शानदार गेंदबाज़ी कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को घुटने टेकने पर मज़बूर किया. इसके बाद जेसन रॉय ने 65 गेंदों पर 85 रन की धमाकेदार पारी खेल कर ऑस्ट्रेलिया के फ़ाइनल के सपने को चकनाचूर कर दिया.

ग़लत आउट दिए जाने के बाद अम्पायरों से बहस करने पर जेसन रॉय पर मैच फ़ीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.

जेसन रॉय शानदार बल्लेबाज़ी करने के बावजूद शतक नहीं बना पाए. जिस तरह सेमीफ़ाइनल में धोनी के आउट होने के बाद भारतीय फ़ैंस का दिल टूटा था, ठीक वही हाल कल के मैच में रॉय के आउट होने के बाद ब्रिटिश फ़ैन्स का भी था.

इस टूर्नामेंट में रॉय के प्रदर्शन की बात करें तो जब जब उन्होंने रन बनाये हैं, टीम को जीत मिली है. चोट की वजह से जिन मैचों में वो खेल नहीं पाए, इंग्लैंड को उनमें हार मिली.

वैसे भी इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप की हॉट फ़ेवरेट टीम रही है. अब जब इंग्लैंड ने 27 साल बाद वर्ल्ड कप फ़ाइनल में जगह बना ली है, तो हर कोई उनसे जीत की उम्मीद लगाए बैठे हैं. ये टीम इस वर्ल्ड कप में अब तक 6 बार 300 से अधिक का स्कोर बना चुकी है. फ़ैन्स को फ़ाइनल में भी इंग्लैंड से बड़े स्कोर की ही उम्मीद है.

14 जुलाई को न्यूज़ीलैंड से फ़ाइनल खेला जाना है. ऐसे में इंग्लैंड को जेसन रॉय से भी काफ़ी उमीदें हैं.