वेस्टइंडीज़ दौरे पर गई भारतीय टीम की जीत का सिलसिला जारी है. टी-20 और वनडे सीरीज़ जीतने के बाद टीम इंडिया ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहले टेस्ट मैच भी जीत लिया है.
एंटीगुआ के ‘सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम’ में खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने 7 विकेट पर 343 रन बनाकर वेस्टइंडीज़ को 418 रनों का टारगेट दिया. जवाब में वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ बुमराह के आगे टिक ही नहीं पाए और पूरी टीम 100 रनों पर ढेर हो गयी. एक वक़्त वेस्टइंडीज़ 50 रनों पर 9 विकेट गंवा चुका था. लेकिन आख़िर में बल्लेबाज़ी करने आए कमिंस ने 19 रनों की पारी खेलकर टीम को 100 तक पहुंचा दिया.
‘मैन ऑफ द मैच’ रहे उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (102) की शतकीय पारी और बूम-बूम बुमराह (7 रन देकर 5 विकेट) की घातक गेंदबाज़ी के दम पर भारत ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज़ 318 रनों की करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में ये भारत की चौथी सबसे बड़ी जीत है. जबकि घर से बाहर ये अब तक की सबसे बड़ी जीत है.
बुमराह ने रचा इतिहास
इस मैच के असली हीरो थे जसप्रीत बुमराह. इस दौरान बुमराह ने कुछ ऐसा किया जिसे आज तक कोई भी एशियाई गेंदबाज़ नहीं कर पाया है. बुमराह दक्षिण अफ़्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज़ बन गए हैं. ख़ास बात ये रही कि बुमराह ने इन चारों देशों के अपने पहले दौरे पर ही ये कारनामा कर दिखाया है.
इस मैच में बुमराह का स्पेल कुछ ऐसा था. 8 ओवर, 3 मेडन, 7 रन और 5 विकेट.
बुमराह ने इस मामले में वसीम अकरम, वक़ार यूनुस, शोएब अख़्तर, मुरलीधरन, चामिंडा वास, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह सरीखे एशियाई गेंदबाज़ों को पछाड़ दिया है.
बुमराह इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज़ 50 विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ भी बन गए हैं. वो अब तक 11 टेस्ट मैचों में 20.64 की औसत से 55 विकेट झटक चुके हैं.
इस टेस्ट मैच के दूसरे हीरो थे उपकप्तान अजिंक्य रहाणे. पिछले काफ़ी समय से वनडे टीम से बाहर चल रहे रहाणे ने पहली पारी में 81 और दूसरी पारी में 102 रनों की पारी खेलकर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. इस विकेट पर बल्लेबाज़ी करना इतना आसान नहीं था लेकिन उन्होंने दोनों ही पारियों में शानदार बल्लेबाज़ी की.
जसप्रीत बुमराह की इस उपलब्धि के बाद सोशल मीडिया पर फ़ैंस उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं.
Bumrah ( 5/7 today vs WI) became the first bowler from Asia to take five-wicket hauls in Australia, England, South Africa and the West Indies, in only his 11th Test.#Bumrah #JaspritBumrah #indiavswestindies https://t.co/Rq3fEYRGkq pic.twitter.com/ETlQ6W3iYu
— twdownload (@twdownload) August 26, 2019
Jasprit Bumrah is the first Indian bowler in Test history to take five-wicket hauls in Australia, England, South Africa and West Indies.
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) August 25, 2019
And he does it on just his first tours to this countries and he’s played only 11 Tests yet! #WIvInd
Another 5 wickets haul…🏏🦁🦁Leads to excellent victory for our team….
— jasprit bumrah.fc (@bumrahthegoat) August 26, 2019
8-3-7-5
King for u… 👑👑@Jaspritbumrah93#yorkerking#IndvsWI#bumrahthegoat#JaspritBumrah#IndianCricketTeam#TeamIndia#bcci#icc https://t.co/NEa4RqqPuM pic.twitter.com/P2G5l9amwG
He’s not only the first Indian, but the FIRST ever bowler from ASIAN countries to take five-wicket hauls in all these 4 countries.
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) August 25, 2019
Waqar, Wasim, Kapil, Murali, Kumble, Harbhajan… none of them could do so!
Boom Boom @Jaspritbumrah93 with ball and @benstokes38 with bat are doing their bit to sell Cricket Worldwide. What an incredible era to be alive. Fast bowling and All round Cricket in the Peak of this generation. #JaspritBumrah #BenStokes #TestCricket
— Amit Pokharel (@AmitPokharel4) August 26, 2019
And the most interesting part is that he haven’t played a single test match in India yet
— Subhajit Dey (@Subhajit2304) August 25, 2019
#TeamIndia bowling 🎳 looked specially pernicious with #JaspritBumrah leading the charge, the slight hint of swing into the left handers 🤚 saw wickets cartwheeling 🤸♂️the last wicket irritated 😤 for a while before the dramatic catch by #RishabPant good win #INDvWI #WIvIND pic.twitter.com/1u58stk1qs
— Nisar 🏏 🍿 🕋🏛 (@ahmeds027) August 26, 2019
What a dream spell by #JaspritBumrah . I saw the highlights now. I was like, wow! He’s truly No.1. Feels proud that now we have a No.1 bowler like him.#WIvIND
— Ankit Sharma🇮🇳 (@ankit2489786) August 26, 2019
He is best as always he 🏏❤️ @Jaspritbumrah93
— Pooja Jadhav (@mipoojajadhav) August 26, 2019
.#JaspritBumrah#INDvsWI#BCCI pic.twitter.com/1I3wkvhUUM
Phenomenal bowling by #JaspritBumrah #WIvsIND What a bowler, India are lucky to have. Learn From him Australia. What The heck you where bowling yesterday. Bring in Starc #TheAshes2019 #Ashes2019
— manoj prabhakar (@SmanoManoj) August 26, 2019