इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह जब से चोटिल हुए हैं, तब से फ़ैंस उनकी वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं. फ़िलहाल वो पीठ की चोट से उबर कर टीम में जगह बनाने के लिए जमकर मैदान में पसीना बहा रहे हैं. बुमराह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने ट्रेनिंग सेशन की एक फ़ोटो शेयर की है, जिसमें मिडल स्टंप टूटा हुआ दिखाई दे रहा है. अपने चहेते गेंदबाज़ की दमदार वापसी देखकर सोशल मीडिया पर लोग उनका स्वागत करते दिखाई दे रहे हैं.

जसप्रीत बुमराह ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा- ‘अंत, सेशन का भी और स्टंप का भी.’
The End. #ForTheSessionAndTheStumps 🔥🔥 pic.twitter.com/79loGeUqgT
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) November 26, 2019
बुमराह ने जो फ़ोटो शेयर की है, उसमें मिडल स्टंप उनकी तूफ़ानी गेंदबाज़ी के चलते दो टुकड़ों में बंट गया है. उन्हें नेट में प्रैक्टिस करते देख और बुमराह के फ़ैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. इसलिए उनका स्वागत करने के लिए ट्विटर कमेंट्स की बाढ़ आ गई.
Booom is Back
— Vamsidhar 🇮🇳 (@Vamsidhar467) November 26, 2019
… Targeting the middle stump directly
Love your immense dedication towards fitness Boom 💙 Eagerly waiting to watch you in live action next year against the Kiwis!! 😍💪🔥🔥
— ❤ⱽᶦʳᵃᵗᶦᵃⁿADI🇮🇳❤ (@Aditya_k168) November 26, 2019
Welcome back Bumrah 🔥🔥
— #AlluArjun 🔥🔥 (@AlluBhai_Fan) November 26, 2019
Can't wait for this madness in New Zealand tour. 😍😍
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 26, 2019
When Indian fans get to know that Bumrah is Back🔥 pic.twitter.com/vLh8OGRt9r
— Sameer Allana (@HitmanCricket) November 26, 2019
— Long May We Reign (@WeBleedBlue007) November 26, 2019
You r great …. Boom.. Boom. Bumrah
— Navin kumar (@Navinku76448758) November 26, 2019
Cannot wait to watch you bowl !
— Prashant Tewari (@prashtewari) November 26, 2019
ग़ौरतलब है कि, जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज़ टूर पर चोटिल हो गए थे. चोट से उबरने के लिए ही उन्हें साउथ अफ़्रीका और बांग्लादेश के साथ हुई भारतीय टीम की सीरीज़ से बाहर रखा गया था.

मगर उनके द्वार शेयर की गई इस तस्वीर से अंदाज़ा लग रहा है कि बुमराह जल्द ही भारतीय टीम में वापसी करेंगे. भारतीय टीम के सेलेक्टर्स को भी उम्मीद है कि वो अगले साल होने वाले न्यूज़ीलैंड के टूर तक टीम में वापसी कर सकते हैं.
Sports से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.