भारतीय महिला जैवलिन थ्रोअर (भालाफेंक) एथलीट अनु रानी ने दोहा में चल रही ‘वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप’ में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम कर फ़ाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है. इसके साथ ही अनु ‘वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप’ में महिलाओं की जैवलिन थ्रो स्पर्धा के फ़ाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय एथलीट भी बन गई हैं.
अनु रानी ने नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम कर क्वालिफ़ायर में पांचवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई है. फ़ाइनल मंगलवार को खेला जायेगा.
#AnnuRani improved her own #Indian Record in Javelin Throw at @IAAFDoha2019 World Championships & qualifies for final as 5th best in the field.
— Athletics Federation of India (@afiindia) September 30, 2019
First Indian women 💪to reach #WorldAthleticsChamps javelin final pic.twitter.com/oRNAY6Lxsy
अनु ने तोड़ा ख़ुद का पुराना रिकॉर्ड
साल 2014 की एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता अनु ने सोमवार को ‘वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप’ के दौरान ख़ुद का पुराना रिकॉर्ड (62.34) तोड़ते हुए क्वालिफ़ायर में 62.43 मीटर का थ्रो फेंककर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. पांचवें स्थान के साथ अनु ने फ़ाइनल में जगह बनाई.
अनु ने इसी साल अप्रैल में 23वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान रजत पदक हासिल किया था. इस दौरान उन्होंने पहले प्रयास में 57.05 मीटर, दूसरे प्रयास में 62.43 मीटर (राष्ट्रीय रिकॉर्ड) और तीसरे प्रायस में 60.50 मीटर लंबा थ्रो फेंका था.
Congratulations #AnnuRani for being the first Indian to reach the final of the women’s Javelin throw at the World Athletics Championships with a record breaking performance. India is full of proud and praying for your victory in final. pic.twitter.com/bgETLibapD
— Shwait Malik (@shwait_malik) September 30, 2019
27 साल की अनु ने इससे पहले इसी साल मार्च में पटियाला में आयोजित ‘फ़ेडरेशन कप’ के दौरान 62.34 मीटर थ्रो फेंककर राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित किया था.