30 मई से वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत होने जा रही है, उससे पहले आज भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ अपना पहला अभ्यास मैच खेलेगी. जबकि 5 जून को साउथ अफ़्रीका से अपना पहला मुक़ाबला खेलेगी.

वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमों ने अपनी जर्सी जारी कर दी है. हर बार की तरह इस बार भी टीम इंडिया ‘मैन इन ब्लू’ बन कर आएंगे. इस बार टीम इंडिया की ड्रेस में थोड़े बहुत बदलाव किये गए हैं. जर्सी ब्लू और ऑरेंज कलर के कॉम्बिनेशन के साथ होगी.
And here’s the new Team India ODI jersey… 🇮🇳🏏💙 pic.twitter.com/mp7Lw75W1H
— Chetan Narula (@chetannarula) March 1, 2019
टीम इंडिया की इस जर्सी की ख़ास बात ये है कि इसके कॉलर के अंदरूनी हिस्से में 1983, 2007 और 2011 वर्ल्ड कप जीत के अहम रिकॉर्ड लिखे हुए हैं.
Striking feature… Three World Cup stars on the inside of the collar… with lattitude and longitude of Lord’s, Wanderers and Wankhede! 🏆🏆🏆 pic.twitter.com/TdIK39UQ9F
— Chetan Narula (@chetannarula) March 1, 2019
अब इसी जर्सी को लेकर सभी टीमों के लिए एक नई समस्या खड़ी होने जा रही है, जिसके चलते टीम इंडिया को अपनी ‘मैन इन ब्लू’ वाली जर्सी बदल कर मैदान में उतरना पड़ सकता है.
A better look at India’s new ODI jersey… 🏏 pic.twitter.com/nKwYjcMvdj
— Chetan Narula (@chetannarula) March 1, 2019
दरअसल, आईसीसी इस बार सभी टीमों की जर्सी फ़ुटबॉल के जर्सी नियमों की तर्ज़ पर आधारित कर सकती है. फ़ुटबॉल के ‘होम’ और ‘अवे’ रूल के तहत सभी टीमें दूसरी जर्सी में भी नज़र आती हैं. जब भी कोई टीम मेज़बान इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैच खेलेगी तो वो अपनी दूसरी जर्सी में नज़र आएगी. मेज़बान इंग्लैंड को इसमें राहत मिल सकती है.
And here’s the new Team India ODI jersey… 🇮🇳🏏💙 pic.twitter.com/mp7Lw75W1H
— Chetan Narula (@chetannarula) March 1, 2019
हालांकि अभी आईसीसी ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है.