The Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया एशेज सीरीज़ का दूसरा टेस्ट मैच ख़त्म हुए 48 घंटे बीच चुके हैं. लेकिन जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के विवादित ढंग से आउट होने को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस विवाद ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भूचाल ला दिया है. दुनियाभर के क्रिकेटर्स और क्रिकेट एक्सपर्ट इस मुद्दे पर अलग-अलग स्टेटमेंट्स दे रहे हैं. कुछ इसे सपोर्ट तो कुछ इसका विरोध करते नज़र आ रहे हैं. भारत के स्टार गेंदबाज़ आर. आश्विन ने इसे सही तो गौतम गंभीर ने इसे ग़लत कदम बताया है.
इस मामले में अब तक खिलाड़ियों के बीच ही जुबानी जंग जारी थी. लेकिन अब इस मुद्दे को लेकर दोनों देशों की मीडिया भी आमने सामने आ गई है. इंग्लिश अखबारों द्वारा ऑस्ट्रेलियाई टीम को निशाने पर लिए जाने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई अखबार ‘द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन’ ने इस विवाद को लेकर अपने पहले पन्ने पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को मुंह में निप्पल और नीचे डायपर पहने एक रोते हुए बच्चे के तौर पर दिखाया है और हेडिंग में लिखा ‘CryBabies’. इस पर बेन स्टोक्स ने पलटवार करते लिखा, ‘ये मैं बिल्कुल नहीं हो सकता, मैंने कब से नई गेंद से गेंदबाज़ी करना शुरू किया‘?
आख़िर क्या है पूरा मामला?
दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट के आख़िरी दिन मैच बेहद रोमांचक स्थिति में था. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ कैमरन ग्रीन की एक बाउंसर पर इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो झुक गए और गेंद कीपर एलेक्स कैरी के दस्तानों में चली गई. इसके बाद बेयरस्टो नॉन स्ट्राइक पर खड़े कप्तान बेन स्टोक्स से बात करने के लिए क्रीज़ से बाहर निकल आये और इस बीच कीपर कैरी ने ग्लव्स में गेंद लेकर बेल्स गिरा दीं. इस पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आउट की ज़ोरदार अपील की और थर्ड अंपायर ने बेयरस्टो को आउट करार दिया.
बस फिर क्या था जॉनी बेयरस्टो के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया मैच जीतने के बेहद क़रीब पहुंच गया. इस बीच स्टेडियम में धीरे-धीरे विवाद शुरू होने लगा. मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद इंग्लैंड के समर्थक ऑस्ट्रेलियाई टीम की हूटिंग करने लगे. आख़िरकार ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने मक़सद में कामयाब हुई और इंग्लैंड को 43 रनों से शिकस्त दे डाली. मैच खत्म होने के बाद लॉर्ड्स का माहौल बेहद ख़राब हो गया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत की ख़ुशी मनाने के बजाय सिर झुकाये पवेलियन की ओर जा रही थी.
MCC सदस्यों ने की ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से बदतमीजी
ऑस्ट्रेलियाई टीम जब ड्रेसिंग रूम की ओर जा रही थी. इस दौरान लॉर्ड्स के MCC सदस्यों ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपशब्द कहने शुरू कर दिए. इनसे डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाज़ा की झड़प भी हुई. सुरक्षा अधिकारीयों के बीच बचाव के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में पहुंचे. इस मामले की जांच जारी है और तब तक के लिए 3 MCC सदस्यों को सस्पेंड भी कर दिया है.
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा, ‘अगर ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान ऐसा कुछ होता तो इंग्लिश टीम अपनी अपील वापस ले लेती. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा नहीं किया, जो बेहद दुखद है’. वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इसे सही फ़ैसला बताया.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ने क्या कहा
एशेज सीरीज का ये विवाद अब धीरे-धीरे पॉलिटिकल होते जा रहा है. इस मामले में अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी कूद पड़े हैं. ऋषि सुनक ने बयान जारी करते हुए कहा कि, ‘जॉनी बेयरस्टो को एलेक्स केरी द्वारा स्टंप करना खेल भावना के ख़िलाफ़ था. मैं कप्तान बेन स्टोक्स के साथ हूं’.
ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज़ ने कहा, ‘मैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और उनकी टीम के फ़ैसले साथ हूं. ये वही पुरानी ऑस्ट्रेलियाई टीम है जो है जो हमेशा जीतती है’.
बता दें कि क्रिकेट इतिहास में ये पहला मामला नहीं है, जब क्रिकेट में विवाद के चलते प्रधानमंत्री को बयान जारी करना पड़ा. आज से 42 पहले भी ऐसा हुआ था. जब ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए एक मुक़ाबले के दौरान हुए विवाद को लेकर दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के अलावा क्रिकेट के भगवान डॉन ब्रैडमैन जैसे दिग्गज को भी सफ़ाई देनी पड़ गई थी.