कारगिल वॉर के हीरो रहे नेम सिंह जुरेल के बेटे ध्रुव जुरेल को ‘यूथ एशिया कप’ में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है.

आगरा के रहने वाले 18 वर्षीय ध्रुव श्रीलंका में 3 से 15 सितंबर तक खेले जाने वाले ‘यूथ एशिया कप’ में भारतीय अंडर-19 टीम की अगुवाई करेंगे. दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव अंडर-19 में भारत के लिए कई मैच खेल चुके हैं.

ध्रुव के पिता नेम सिंह जुरेल कारगिल वॉर के हीरो रह चुके हैं. जाट रेजिमेंट के जवान नेम सिंह ने कारगिल वॉर के दौरान अपनी रेजिमेंट के लिए साहसिक कार्य किये थे. ध्रुव के पैदा होने से एक साल पहले तक वो कारगिल में देश के लड़ रहे थे. नेम सिंह चाहते थे कि बेटा National Defence Academy (NDA) जॉइन करे, लेकिन ध्रुव को बचपन से ही क्रिकेट से प्यार था.

ध्रुव हाल ही में भारत, इंग्लैंड और बंग्लादेश के बीच इंग्लैंड में खेली गयी अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज़ के दौरान भारतीय टीम के अहम बल्लेबाज़ साबित हुए. ध्रुव ने फ़ाइनल में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 59 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. इस दौरान ध्रुव 5 मैचों में 56.66 की शानदार औसत से 170 रन बनाए.

आगरा की ‘स्प्रिंगल क्रिकेट एकेडमी’ में क्रिकेट की बारीकियां सीखने वाले ध्रुव जुरेल अंडर-19 क्रिकेट में अब तक विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के तौर पर 22 पारियों में कुल 1,010 रन और 55 कैच ले चुके हैं.

ध्रुव 21 गेंदों में लगा चुके हैं शतक
साल 2018 में यूपी की ओर से ‘कूच विहार ट्राफ़ी’ में खेलते हुए 11 मैचों में 3 शतकों के साथ कुल 762 रन बनाए. जबकि विकेट के पीछे 51 शिकार भी किए. उनके शानदार प्रदर्शन से यूपी कूच विहार ट्राफ़ी विजेता बना.

ध्रुव जुरेल की कामयाबी पर उनके कोच परवेंद्र यादव का कहना है कि, भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान के रूप में ध्रुव का चयन आगरा की क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. तेज़ बारिश हो या तूफ़ान आए मैदान में आकर प्रैक्टिस करने के उनके जुनून ने ही ध्रुव को यहां तक पहुंचाया है. किसी भी सीरीज़ से लौटने के बाद ध्रुव अगले ही दिन एकेडमी में प्रैक्टिस करते दिखाई देते हैं. इसके साथ ही उनके इस सत्र में यूपी रणजी टीम में खेलने की संभावना भी बढ़ गई है.